ETV Bharat / state

धनबाद में अंकुर बायो केमिकल प्रबंधन के रवैये से ग्रामीण आक्रोशित, कहा- खुदिया नदी में नहीं खोदने देंगे कुआं

धनबाद में अंकुर बायो केमिकल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हैं. इसकी वजह है कि खुदिया नदी किनारे कुआं खोदा जाना. इससे ग्रामीणों को अंदेशा है कि भविष्य में पीने के पानी की समस्या और गहरी हो जाएगी.

Ankur Bio Chemical Management in Dhanbad
धनबाद में अंकुर बायो केमिकल प्रबंधन की रवैये से ग्रामीण आक्रोशित
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:43 PM IST

धनबादः निरसा थाना क्षेत्र में स्थित अंकुर बायो केमिकल्स प्रबंधन की ओर से खुदिया नदी किनारे कुआं खोदा जा रहा है. अंकुर बायो केमिकल नदी के हिस्से पर अतिक्रमण कर अपने फायदे के लिए कुआं बना रहा है. इस रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने अंकुर बायो केमिकल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि खुदिया नदी पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसका नुकसान ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: नदी के तेज बहाव में डूबा दिव्यांग, युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण


बीजेपी कलियासोल मंडल के महामंत्री राम दुलार गोस्वामी ने बताया कि लखिया बाद मोजा संख्या 144 और डुभी मोजा संख्या 143 खुदिया नदी के बीच कुआं की खुदाई की जा रही है. इससे नदी प्रदूषित होगी. अंकुर बायो केमिकल की इस हरकत को ग्रामीण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बायो केमिकल प्लांट की वजह से पूरे इलाके में अप्रैल माह से पीने के पानी का संकट गहरा जाता है. नल कूप और तालाब सूखने लगते हैं तो नदी के पानी से लोग काम चलाते हैं. खुदिया नदी ही एक मात्र जल स्रोत के रूप में काम आता है. नदी के अतिक्रमण और प्रदूषण से पानी की समस्या और गहरी हो जाएगी. हालांकि, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अंकुर बायोकेमिकल्स प्रबंधन ने बयान देने से इन्कार किया है.

धनबादः निरसा थाना क्षेत्र में स्थित अंकुर बायो केमिकल्स प्रबंधन की ओर से खुदिया नदी किनारे कुआं खोदा जा रहा है. अंकुर बायो केमिकल नदी के हिस्से पर अतिक्रमण कर अपने फायदे के लिए कुआं बना रहा है. इस रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने अंकुर बायो केमिकल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि खुदिया नदी पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसका नुकसान ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: नदी के तेज बहाव में डूबा दिव्यांग, युवक की तलाश में जुटे ग्रामीण


बीजेपी कलियासोल मंडल के महामंत्री राम दुलार गोस्वामी ने बताया कि लखिया बाद मोजा संख्या 144 और डुभी मोजा संख्या 143 खुदिया नदी के बीच कुआं की खुदाई की जा रही है. इससे नदी प्रदूषित होगी. अंकुर बायो केमिकल की इस हरकत को ग्रामीण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बायो केमिकल प्लांट की वजह से पूरे इलाके में अप्रैल माह से पीने के पानी का संकट गहरा जाता है. नल कूप और तालाब सूखने लगते हैं तो नदी के पानी से लोग काम चलाते हैं. खुदिया नदी ही एक मात्र जल स्रोत के रूप में काम आता है. नदी के अतिक्रमण और प्रदूषण से पानी की समस्या और गहरी हो जाएगी. हालांकि, ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण किया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं अंकुर बायोकेमिकल्स प्रबंधन ने बयान देने से इन्कार किया है.

Last Updated : Jan 18, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.