ETV Bharat / state

Dhanbad News: विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति पदाधिकारियों के रवैये से नाराज, कहा- बैठक में शामिल नहीं होने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

धनबाद के परिसदन में विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. जिसमें कई पदाधिकारी नदारद रहे. इस पर समिति के सदस्यों ने नाराजगी जतायी और कार्रवाई करने की बात कही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-May-2023/jh-dha-06-samiti-visbyte-jh10002_19052023182537_1905f_1684500937_497.jpg
VidhanSabha Anagat Prashan Kiryanavayan Samiti
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:47 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति शुक्रवार को धनबाद पहुंची. समिति के सदस्यों ने धनबाद परिसदन में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ अनागत प्रश्नों और जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई विभागों के पदाधिकारी नदारद दिखे. इस पर समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान समिति ने बैठक से नदारद रहनेवाले विभागीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: SNMMCH में 120 संविदा कर्मियों की छंटनी के आदेश पर भड़के विधायक, कहा- अस्पताल को बंद करने की सरकार की साजिश

कई पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचेः विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति में शामिल बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि सदन में विधायकों के द्वारा स्थानीय मुद्दे पर सवाल उठाए जाते हैं. उन सवालों के जवाब जिला के पदाधिकारी अपनी रिपोर्ट के माध्यम से सदन को अवगत कराते हैं. पदाधिकारी की तैयार रिपोर्ट का आकलन और स्थल का निरीक्षण के लिए धनबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और विधानसभा में उठाये गए अनागत प्रश्नों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई. कई विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए.

बैठक में गायब पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाईः जिसमें स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता विभाग के अलावे कुछ और विभागों के पदाधिकारी बैठक में नदारद थे. समिति के सदस्यों ने कहा कि इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं बचा था, इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए. वैसे पदाधिकारियों के ऊपर सरकार अपनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ सरकार सत्ता में आई, उन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. सरकार हर क्षेत्र का तेजी के साथ विकास करना चाहती है, लेकिन सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में कुछ बाधाएं भी आ रही हैं. उन बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

धनबाद: झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति शुक्रवार को धनबाद पहुंची. समिति के सदस्यों ने धनबाद परिसदन में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ अनागत प्रश्नों और जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई विभागों के पदाधिकारी नदारद दिखे. इस पर समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान समिति ने बैठक से नदारद रहनेवाले विभागीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही.

ये भी पढे़ं-Dhanbad News: SNMMCH में 120 संविदा कर्मियों की छंटनी के आदेश पर भड़के विधायक, कहा- अस्पताल को बंद करने की सरकार की साजिश

कई पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचेः विधानसभा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति में शामिल बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि सदन में विधायकों के द्वारा स्थानीय मुद्दे पर सवाल उठाए जाते हैं. उन सवालों के जवाब जिला के पदाधिकारी अपनी रिपोर्ट के माध्यम से सदन को अवगत कराते हैं. पदाधिकारी की तैयार रिपोर्ट का आकलन और स्थल का निरीक्षण के लिए धनबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और विधानसभा में उठाये गए अनागत प्रश्नों की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई. कई विभागों के पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए.

बैठक में गायब पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाईः जिसमें स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता विभाग के अलावे कुछ और विभागों के पदाधिकारी बैठक में नदारद थे. समिति के सदस्यों ने कहा कि इन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं बचा था, इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए. वैसे पदाधिकारियों के ऊपर सरकार अपनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ सरकार सत्ता में आई, उन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. सरकार हर क्षेत्र का तेजी के साथ विकास करना चाहती है, लेकिन सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में कुछ बाधाएं भी आ रही हैं. उन बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.