ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहः पहले दिया था गुलाब का फूल, अब शुरू कर दी सख्ती, नियम न मानने पर वसूला जुर्माना - धनबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को धनबाद में भारी वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान बिना कागजात और नियमों के उल्लंघन करने के वाले 15 वाहनों को पकड़ा गया. इसके साथ जुर्माना भी वसूला गया.

vehicle checking campaign regarding national road Safety month in dhanbad
सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़कों पर लगातार अभियान जारी
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:25 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को पहले जागरूक किया गया. जगह-जगह लोगों को गुलाब के फूल देकर और नुक्कड़ नाटक कर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. उसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है.


दो हाइवा को किया गया जब्त
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव और डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार ने भारी वाहनों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में मोटर वाहन निरीक्षक और सड़क सुरक्षा सेल की डीपीआईयू टीम ने एनएच-32 काको मोड़ के पास भारी वाहनों की सघन जांच की. अभियान में बिना कागजात और नियमों के उल्लंघन करने के वाले 15 वाहनों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. अभियान में दो हाइवा को जब्त कर कतरास थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया.

इसे भी पढ़ें- छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, 5 फरवरी को भी होगी सुनवाई


सड़क सुरक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक
एएसआई अशोक यादव और सड़क सुरक्षा सेल की डीपीआईयू टीम के नेतृत्व में शक्ति चौक पर स्थित ब्लैक स्पॉट में झारखंडी लोक सेवा संस्थान ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर स्थानीय तेतुलमारी थाना के प्रभारी और पुलिस बल भी शामिल हुए. अभियान के तहत ट्रैफिक डीएसपी ने सिटी सेंटर के पास रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ जागरूकता कार्यक्रम चलाने से लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाना जरूरी है.

धनबाद: कोयलांचल में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को पहले जागरूक किया गया. जगह-जगह लोगों को गुलाब के फूल देकर और नुक्कड़ नाटक कर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. उसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है.


दो हाइवा को किया गया जब्त
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव और डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार ने भारी वाहनों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में मोटर वाहन निरीक्षक और सड़क सुरक्षा सेल की डीपीआईयू टीम ने एनएच-32 काको मोड़ के पास भारी वाहनों की सघन जांच की. अभियान में बिना कागजात और नियमों के उल्लंघन करने के वाले 15 वाहनों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. अभियान में दो हाइवा को जब्त कर कतरास थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया.

इसे भी पढ़ें- छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, 5 फरवरी को भी होगी सुनवाई


सड़क सुरक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक
एएसआई अशोक यादव और सड़क सुरक्षा सेल की डीपीआईयू टीम के नेतृत्व में शक्ति चौक पर स्थित ब्लैक स्पॉट में झारखंडी लोक सेवा संस्थान ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर स्थानीय तेतुलमारी थाना के प्रभारी और पुलिस बल भी शामिल हुए. अभियान के तहत ट्रैफिक डीएसपी ने सिटी सेंटर के पास रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिर्फ जागरूकता कार्यक्रम चलाने से लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.