धनबादः कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दूर दराज से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए स्टेशन पर व्यवस्था की गई है. लेकिन शनिवार को इसी के चलते हंगामा हो गया. धनबाद स्टेशन पर कोरोना जांच के नाम पर एक यात्री भड़क गए. उसे समझाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यात्री ने स्टेशन पर घंटे भर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-Corona Update: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से कम आये नये मामले लेकिन हुई 871 मौतें
दरअसल, हावड़ा से सफर के दौरान एक यात्री धनबाद स्टेशन पहुंचा था. यहां पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे कोरोना जांच के लिए रोक लिया. इससे यात्री भड़क उठा. उसने हंगामा कर दिया. इसे देखकर वहां भीड़ लग गई. हंगामा और शोरगुल होता देख स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए. लेकिन यात्री का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था.
हंगामा कर रहे यात्री का कहना है कि कई यात्रियों को बिना कोरोना जांच के ही स्वास्थ्यकर्मियों ने जाने दिया. लेकिन उसे कोरोना जांच के लिए रोक लिया. यात्री ने कहा कि वह हावड़ा से आ रहा है. हावड़ा में उसे किसी ने कोरोना जांच के लिए नहीं रोका. उसका कहना था कि उसने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. ऐसे में कोरोना जांच का कोई मतलब नहीं है. इस बात को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों और उसके बीच जमकर कहासुनी हुई. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों की भी यात्रा के दौरान कोरोना जांच की जानी है.