धनबादः सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठित नई जिला कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को विवाह भवन आयोजित की गई. लेकिन यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ कर रह गया. यहां पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के द्वारा हंगामा किया गया. पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू मंच से अपनी बातों को रख रहे थे, उनके अभिभाषण के दौरान ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद पार्टी के नेता मंच के समीप आकर हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ें- Bokaro JMM Meeting: विस्थापित युवाओं को यहीं की प्राइवेट कंपनी में रोजगार दिलाऊंगा- बोकारो जिला झामुमो महानगर अध्यक्ष
सदस्यता अभियान के दौरान मुख्य अतिथि बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ. मुख्य अतिथि के सवाल-जवाब को लेकर ही नए जिला अध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के समर्थक मंच के समीप आकर हंगामा करने लगे. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने लगा और उनके समर्थकों के बीच तनातनी भी देखने को मिली. मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि हंगामा की कोई बात नहीं है, परिवार में लोग रहते हैं तो थोड़ी बहुत बातें होती है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर सुझाव दिया गया था, उस सुझाव को लेकर के ही थोड़ी बहुत आपस में बहस हुई है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा यह सुझाव दिया गया कि जिले में कुल 990 पदाधिकारी हैं, हर पदाधिकारी को सौ सदस्य बनाने के लिए मैंने सुझाव दिया था. पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि मैं अपनी समस्या अगर अपने परिवार में नहीं बताऊंगा तो आखिर कहां बता सकता हूं.
वहीं वर्तमान जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन ने कहा कि नए जिला कमेटी के विस्तारीकरण को लेकर के बैठक आयोजित की गई. कम्युनिकेशन गैप की वजह से हंगामा हुआ है. हालांकि उन्होंने कहा कि परिवार में जब व्यक्ति रहते हैं तो थोड़ा बहुत हंगामे की गुंजाइश है. उन्होंने कहा कि जो भी सुझाव आए हैं उस पर अमल किए जाएंगे. वहीं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जब एक व्यक्ति बोलता है तो किसी को बीच में बोलने की आदत होती है. इसी बात को लेकर बैठक में हंगामा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. वहीं पार्टी के प्रवक्ता नीलम मिश्रा ने कहा कि 4 जुलाई को रांची में केंद्रीय कमेटी की बैठक है. इस बैठक में पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन भी शामिल होंगे. हर जिले में चल रही सदस्यता अभियान के बारे में केंद्रीय कमेटी पार्टी के वरीय नेताओं के समक्ष रखेंगे.