धनबाद: जिले के सरायढेला कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्कूल में अध्ययनरत छात्र सोमवार को रिपोर्ट कार्ड लेने पहुंचे थे. लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया गया. प्रबंधन के द्वारा कोरोना काल की फी जमा कराने की बात छात्रों से कही गई. छात्रों ने मामले की जानकारी अपने मातापिता को दी. जिसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें- री-एडमिशन फीस के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कराया मामले को शांत
हालांकि स्कूल के कर्मचारियों के समझाने बुझाने के बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ. स्कूल के प्राचार्य हंगामा के दौरान मौजूद नहीं थीं. हंगामा कर रहे अभिभावक प्राचार्य से मिलकर अपनी बातों को रखना चाहते थे, लेकिन प्राचार्य के नहीं रहने के कारण अभिभावकों का गुस्सा और अधिक बढ़ गया. जिसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्राचार्य एक दूसरे स्कूल में बैठक में शामिल होने के लिए गए थे.
अभिभावकों का कहना है कि बच्चे आज रिपोर्ट कार्ड लेने के लिए स्कूल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया गया. पहले कोरोना काल की फी जमा करने को कहा गया. बच्चों की सूचना पर अभिभावक स्कूल पहुंचे. यहां प्राचार्य से बात करनी चाही, लेकिन वह स्कूल छोड़कर चले गए. अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल की फी भुगतान के लिए स्कूल प्रबंधन दबाव बना रहा है. जबकि सरकार के जारी आदेश के अनुसार एनुअल फी, किसी भी निजी स्कूल को नहीं लेना है.
कोरोना काल की सिर्फ ट्यूशन फी की ही भुगतान करने का सरकार ने आदेश जारी किया है. इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहा है. कोरोना काल की एनुअल फी की मांग स्कूल प्रबंधन जबरन कर रहा है. जबकि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन के द्वारा ना तो कोई नोटिस दी गई और ना ही जानकारी ही दी गई. साल 2023 के मार्च तक की फी जमा करा दी गई है. अब स्कूल प्रबंधन कोरोना काल के दौरान की फी मांग कर रहा है. एक एक छात्र के कोरोना काल की फी 18 से 20 हजार रुपए हैं.
वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कोरोना काल की फी को लेकर सरकार का गाइडलाइंस जारी होने के बाद बीसीसीएल और स्कूल प्रबंधन की बैठक हुई थी. गाइडलाइंस को लेकर बैठक में 20 फीसदी रियायत देने का निर्णय हुआ था. 20 फीसदी की रियायत के तहत ही छात्रों की फी ली जा रही है.