धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद पांच नंबर बस्ती में ईसाई मिशनरी की ओर से धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि किडनी की बीमारी से पीड़ित शख्स का चेन्नई में इलाज कराने का झांसा देकर उसके परिजनों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इस मामले की जानकारी सामने आने पर हड़कंप मचा है. इसकी सूचना पर लोगों ने हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : धर्म परिवर्तन की कोशिश को ग्रामीणों ने किया नाकाम, 4 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि छाताबाद पांच नंबर बस्ती में कालीपदों के मकान में कुछ लोग चिरकुंडा से आकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इसके लिए हिन्दू परिवारों को ईसाई प्रार्थना सभा में शामिल कराया गया था. जब इस बात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो वे लोग विरोध करने के लिए पहुंच गए और हंगामा करने लगे. प्रार्थना सभा में हिन्दू परिवार के लोगों ने बताया कि घर में लोग बीमार हैं, किडनी की बीमारी है. चेन्नई अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर 15 लाख देने का आश्वासन मिला है.