ETV Bharat / state

लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश पर हंगामा, गरीब परिजन बोले-इलाज के लिए मिलेगा 15 लाख

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 8:11 PM IST

धनबाद में लालच देकर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. आरोप है कि इसके लिए ईसाई मिशनरी ने रेट भी खोल दिया है. मामले की जानकारी लोगों तक पहुंची तो हंगामा हो गया. धर्म परिवर्तन की कड़ी में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में पहुंचे हिन्दू परिवारों ने कहा कि ऐसा करने पर इलाज के लिए 15 लाख रुपये मिलेगा.

religion conversion by giving greed
लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश पर हंगामा

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद पांच नंबर बस्ती में ईसाई मिशनरी की ओर से धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि किडनी की बीमारी से पीड़ित शख्स का चेन्नई में इलाज कराने का झांसा देकर उसके परिजनों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इस मामले की जानकारी सामने आने पर हड़कंप मचा है. इसकी सूचना पर लोगों ने हंगामा कर दिया.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : धर्म परिवर्तन की कोशिश को ग्रामीणों ने किया नाकाम, 4 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि छाताबाद पांच नंबर बस्ती में कालीपदों के मकान में कुछ लोग चिरकुंडा से आकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इसके लिए हिन्दू परिवारों को ईसाई प्रार्थना सभा में शामिल कराया गया था. जब इस बात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो वे लोग विरोध करने के लिए पहुंच गए और हंगामा करने लगे. प्रार्थना सभा में हिन्दू परिवार के लोगों ने बताया कि घर में लोग बीमार हैं, किडनी की बीमारी है. चेन्नई अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर 15 लाख देने का आश्वासन मिला है.

देखें पूरी खबर
इधर, हंगामे की जानकारी पर कतरास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर ईसाई मिशनरी गरीब लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दे रहीं हैं. बाहर से कुछ लोग यहां पहुंचकर प्रार्थना सभा में हिन्दू परिवारों को शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं. हम लोगों ने कई लोगों को इससे प्रभावित होते देखा है.मामले में कतरास थाना में पिंकी साव ने शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर मामले की जानकारी पर बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है. कतरास थाना से धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद पांच नंबर बस्ती में ईसाई मिशनरी की ओर से धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि किडनी की बीमारी से पीड़ित शख्स का चेन्नई में इलाज कराने का झांसा देकर उसके परिजनों का धर्म परिवर्तन कराया गया. इस मामले की जानकारी सामने आने पर हड़कंप मचा है. इसकी सूचना पर लोगों ने हंगामा कर दिया.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र : धर्म परिवर्तन की कोशिश को ग्रामीणों ने किया नाकाम, 4 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि छाताबाद पांच नंबर बस्ती में कालीपदों के मकान में कुछ लोग चिरकुंडा से आकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इसके लिए हिन्दू परिवारों को ईसाई प्रार्थना सभा में शामिल कराया गया था. जब इस बात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो वे लोग विरोध करने के लिए पहुंच गए और हंगामा करने लगे. प्रार्थना सभा में हिन्दू परिवार के लोगों ने बताया कि घर में लोग बीमार हैं, किडनी की बीमारी है. चेन्नई अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर 15 लाख देने का आश्वासन मिला है.

देखें पूरी खबर
इधर, हंगामे की जानकारी पर कतरास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर ईसाई मिशनरी गरीब लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दे रहीं हैं. बाहर से कुछ लोग यहां पहुंचकर प्रार्थना सभा में हिन्दू परिवारों को शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं. हम लोगों ने कई लोगों को इससे प्रभावित होते देखा है.मामले में कतरास थाना में पिंकी साव ने शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर मामले की जानकारी पर बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है. कतरास थाना से धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.