धनबादः जिले के SNMMCH में नवजात की मौत हो गई. नवजात की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्ची जन्म से ही बीमार थी. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः SNMMCH से चोरी किया गया नवजात बरामद, मां के चेहरे पर लौटी मुस्कान
कतरास के रहनेवाले मो इंतखाब ने अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए SNMMCH में भर्ती कराया था. रविवार को महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य था. लेकिन सोमवार को दिन में अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ी और देर रात मौत हो गई.
परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों ने बताया कि सोमवार को अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो डॉक्टरों से सलाह लिया. डॉक्टर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बावजूद बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्स इलाज में कोताही की है, जिससी उसकी बच्ची की मौत हुई है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.