बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल बरोरा एरिया 1 और ब्लॉक 2 क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट के पास धनबाद कोलयरी कर्मचारी संघ के बैनर तले यूनियन प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय धरना दिया. निजीकरण और पब्लिक सेक्टर में मजदूर को बेरोजगार बनाने वाली नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना मजदूर प्रतिनिधियों ने दिया. ये धरना देशव्यापी आंदोलन को और भी धारदार बनाने के लिए दिया गया.
ब्लॉक 2 महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे मजदूर प्रतिनिधि उत्तम पांडे ने कहा केंद्र कि सरकार मजदूरों के शोषण को बढ़ावा देने वाली नीति को लागू करने जा रही है. जिस तरह राष्ट्रीयकरण के पहले निजी कोलयरी के मालिक ठेकेदार मजदूरों का शोषण करती थी. उसी तरह फिर से मजदूरों का शोषण करने वाली नीति को लागू किया जा रहा है. राष्ट्रीयकरण होने के बाद मदजूरों की स्थिति में सुधार आया. लेकिन सरकार गलत नीति को लागू कर मजदूर का आहत करने जा रही है. जिसे यूनियन सहने नहीं जा रही.
ये भी पढ़ें: रांची के लिए निकले तेजस्वी यादव, जन्मदिन पर लालू यादव से करेंगे मुलाकात
एरिया 1 महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे मजदूर यूनियन प्रतिनिधि माधव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में मजदूर संगठन सरकार को धरना के माध्यम से चेतावनी देती है कि वह मजदूर विरोधी नीतियों को लागू नहीं करे. मजूदर को आहत करने वाली किसी भी नीति को मजदूर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि निजीकरण करने और उद्योग को बंद दिए जाने की नीतियों का हम विरोध करते हैं. हमारा विरोध चरणबद्ध जारी रहेगा. गुरुवार को भी स्थानीय कोयला श्रमिक काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध प्रकट करेंगे.