ETV Bharat / state

धनबादः असंतुलित होकर हाईवा नदी में गिरा, बाल-बाल बचा चालक - Hyva was damaged by falling into the river in dhanbad

धनबाद के बाघमारा के लोहापट्टी दुग्धा मार्ग स्थित जमुनिया पुल से एक हाईवा वाहन असंतुलित होकर नदी में गिर गया, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसा होने से पहले ही चालक गाड़ी से कूद गया था.

हाइवा वाहन गिरा नदी में.
हाइवा वाहन गिरा नदी में.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:26 PM IST

धनबादः सोमवार देर रात जिले के बाघमारा के लोहापट्टी दुग्धा मार्ग स्थित जमुनिया पुल से एक असंतुलित हाईवा नीचे नदी में गिर गया, जिसके कारण हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गाड़ी असंतुलित हो जाने के अभाव से चालक पहले ही गाड़ी से कूद गया था.

देर रात जिले के बाघमारा के लोहापट्टी दुग्धा मार्ग स्थित जमुनिया पुल से गिरने के कारण एक हाईवा कई टुकड़ों में बंट गया. हालांकि चालक को पहले ही इस बात का आभास हो गया था कि गाड़ी असंतुलित हो गई है, जिस कारण वह पहले ही गाड़ी से कूद गया. चालक सड़क निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन से डस्ट लेकर तोपचांची जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- पहले सड़क के कुत्तों को दिया जहर, फिर दुकान से चुराए 3 लाख के गहने

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग की वजह से हाईवा चढ़ाई नहीं चढ़ सका और पीछे लुढ़क गया और पुल की रैलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. इस बीच पीछे से आ रहा एक और हाईवा को भी ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है, क्योंकि इस जगह पर महुदा थाना ओर दुगदा थाने की सीमा है और सीमावर्ती होने के कारण अभी तक दोनों ही थाने के पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.

धनबादः सोमवार देर रात जिले के बाघमारा के लोहापट्टी दुग्धा मार्ग स्थित जमुनिया पुल से एक असंतुलित हाईवा नीचे नदी में गिर गया, जिसके कारण हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गाड़ी असंतुलित हो जाने के अभाव से चालक पहले ही गाड़ी से कूद गया था.

देर रात जिले के बाघमारा के लोहापट्टी दुग्धा मार्ग स्थित जमुनिया पुल से गिरने के कारण एक हाईवा कई टुकड़ों में बंट गया. हालांकि चालक को पहले ही इस बात का आभास हो गया था कि गाड़ी असंतुलित हो गई है, जिस कारण वह पहले ही गाड़ी से कूद गया. चालक सड़क निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन से डस्ट लेकर तोपचांची जा रहा था.

इसे भी पढ़ें- पहले सड़क के कुत्तों को दिया जहर, फिर दुकान से चुराए 3 लाख के गहने

मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग की वजह से हाईवा चढ़ाई नहीं चढ़ सका और पीछे लुढ़क गया और पुल की रैलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. इस बीच पीछे से आ रहा एक और हाईवा को भी ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है, क्योंकि इस जगह पर महुदा थाना ओर दुगदा थाने की सीमा है और सीमावर्ती होने के कारण अभी तक दोनों ही थाने के पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.