धनबाद: निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बीपी सिम मुगमा कोलियरी में काम करने गए दो मजदूर लापता है. आशंका जताई जा रही है कि मुगमा गैलरी में पानी का स्टॉक था जो कि अचानक गैलरी में भरने लगा, जिससे मजदूर उसी में फंस गए. घटना सोमवार रात की है. लापता मजदूर में एक पंप ऑपरेटर बासिया माझी और उसके सहयोगी मानिक बाउरी है.
घटना की सूचना पाकर प्रबंधक मुगमा क्षेत्र पहुंचे, साथ ही रेस्क्यू टीम खदान में जाकर लापता मजदूरों की तलाशी कर रही है. ईसीएल हेड क्वार्टर से भी रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. मालूम हो कि 27 नवंबर को द्वितीय पाली कार्य के दौरान बीपीसी में कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया था, जिससे पानी का बहाव होने लगा था. खदान में पानी भर गया था. उस दौरान एक भी मजदूर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें-भारत बंदः जमशेदपुर में बीच सड़क ट्रैक्टर लगाकर बैठे जेएमएम विधायक, समर्थकों ने बंद कराई दुकाने
फिलहाल, कोलियरी प्रबंधन की ओर से खदान से पानी निकाला जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, सीओ एमएन मंसूरी, बीडीओ विकास रॉय, एसडीपीओ विजय कुशवाहा, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह सहित अन्य मौजूद थे.