धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र के घड़बड़ गांव की दो महिलाएं आग से बुरी तरह से झुलस गईं हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार घड़बड़ गांव निवासी कृष्ण चन्द्र रजवार की पत्नी शेफाली रजवार अपने छोटे बच्चे को लेकर खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान आग उसके कपड़ों में लग गई. आग लगने के बाद शेफाली चीखने लगी. इस दौरान कृष्ण चन्द्र रजवार की मां बुधनी देवी घर के बाहर काम कर रही थीं. बहू की चीख सुनकर वह दौड़ते हुए मौके पहुंची. बहू शेफाली को आग की लपटों में घिरा देख हाथों से ही कपड़ों की आग बुझाने लगीं. इस दौरान वह खुद भी आग से झुलस गईं. सास बुधनी के हाथ भी आग बुझाने में जल गया है. घटना के बाद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सास और बहू दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए. जहं सास और बहू दोनों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढे़ं-Fire In Dhanbad: झरिया बाजार में मेडिकल दुकान की छत पर लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू
आग की लपटों में बहू को घिरा देख सास अपने को रोक नहीं पायीःअस्पताल में भर्ती बहू शेफाली ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग कपड़ों में पकड़ ली. इस दौरान मेरे गोद में छोटा बच्चा भी था. शोर मचाने के बाद सास पहुंची और हाथों से आग बुझाकर मेरी जान बचाई. वहीं सास बुधनी देवी ने कहा कि बहू को आग के लपटों में घिरता देख कर मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. इसके बाद मैंने अपने हाथों से आग बुझाई.
जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे अस्पतालः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं. शेफाली के पति का नाम कृष्ण चन्द्र राय है. उसके पिता का नाम अगनु रजवार है.अगनु के दो बेटे हैं. कृष्ण चंद्र और शिवलाल रजवार. शिवलाल रजवार अपनी मां और अपने भाई की पत्नी शेफाली का एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज कराने में जुटे हैं. शिवलाल की पत्नी सीमा देवी भी अस्पताल में मौजूद हैं.