धनबाद: भारत सरकार की ओर से आयोजित विज्ञान विषय पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर की 10वीं की छात्रा साक्षी सिंह और नौवीं कक्षा की छात्रा रिया रवानी को भारत सरकार ने इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए चयनित किया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, अवैध खदानों की हुई डोजरिंग
स्कूल चेयरमैन ने किया सम्मानित
भारत सरकार ने वैज्ञानिक प्रतिभाओं को उभारने और निखारने के नजरिए से बीते अक्टूबर माह में इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. जिसमें दोनों ही छात्राएं शामिल हुईं थीं. साक्षी सिंह बलियापुर निवासी अरुण सिंह की पुत्री और रिया रवानी सालुक चोपड़ा निवासी सदानंद रवानी की पुत्री हैं. इन दोनों ने विज्ञान विषय में भाग लिया था. दोनों छात्राओं को भारत सरकार की ओर से चयनित किए जाने पर झारखंड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अताउर रहमान व प्राचार्य सुरोजीत सेन ने बधाई दी और सम्मानित किया.