धनबाद: कतरास-राजगंज गुहीबांध मुख्य सड़क से 10 फिट की दूरी पर जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान की घटना घटी है. भू-धंसान की जद में दो दुकान आए हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई. कहा जा रहा है कि अवैध कोयला खनन के कारण यह हादसा हुआ है.
कोयलांचल में अग्नि प्रभावित, डेंजर जोन स्थानों में लगातार भू-धंसान की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब यह मुख्य सड़क के पास भी होना शुरू हो गया है. जिन सड़को के पास भू-धंसान की घटना हुई है वहां से छोटे बड़े हजारों वाहनों का परिचालन हर दिन होता है.
मंगलवार को देर शाम रामकनाली ओपी क्षेत्र के कतरास गुहीबांध मुख्य सड़क से महज 10 फिट की दूरी पर जोरदार आवाज के साथ हुए भू-धंसान से लोगों में दहशत है. इस घटना ने एक फर्नीचर दुकान और एक अन्य दुकान को को पूरी तरह से अपनी जद ले लिया. गनीमत रही कि घटना देर शाम में हुई जब दुकान बंद थी. अगर घटना सुबह हुई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. जिसमे कई लोग धरती में समा सकते थे.
वहीं, घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. जहां ये हादसा हुआ है उसके पास जिनके घर हैं वे अपने सामान सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं. वहीं पर स्थित खटाल से मवेशियों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है. फर्नीचर दुकान मालिक और स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन के कारण इस तरह की घटना हो रही है. हालांकि इस हादसे से कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन अभी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान की हुई घटना, बड़ा हादसा टला, लोगों में दहशत
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फिर फटी धरती, लोगों में दहशत
गोफ में समाई महिलाओं के निकाले गए शव, रविवार को अचानक धमाके के साथ हुआ था भू-धंसान
भू धंसान से तीन महिलाएं जमीन के अंदर समायीं, क्षत-विक्षत अवस्था में निकाले गये तीनों शव