ETV Bharat / state

धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के दो गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर (Two Henchmen Of Gangster Prince Khan Gang Arrested) लिया है. दोनों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है.

Two Henchmen Of Gangster Prince Khan Gang Arrested
Two henchmen of gangster Prince Khan gang arrested
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:12 PM IST

धनबादः गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के दो गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Gangster Prince Khan Gang Two Henchmen Arrested)है. पुलिस ने उसके पास से लोडेड पिस्टल, 9 एमएम की दो जिन्दा गोली से बरामद की है. कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर में फायरिंग और दुमका जेल में फायरिंग सहित दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस ने अनुसार प्रिंस खान गिरोह के दोनों गुर्गे फिर से एक नई वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा.

ये भी पढे़ं-हथियारों के जखीरे के साथ धमकी भरा वीडियो वायरल, व्यवसायी पप्पू मंडल से रंगदारी की मांग

गैगस्टर प्रिंस खान को तलाश कर रही पुलिसः जिले में इन दिनों गैंग्स ऑफ वासेपुर गैगस्टर प्रिंस खान पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. नन्हें हत्याकांड में फरार प्रिंस खान की तलाश के साथ गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के दो अपराधी कुंदन धिकार और अनुज सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

दोनों गुर्गे बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेः बैंकमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडरपास पुल के पास गुरुवार की रात बिना नम्बर बाइक में तीन अपराधी घूम रहे थे. पुलिस के अनुसार दोनों कहीं गोली चलाने, रगंदारी और हत्या जैसे गंभीर अपराध करने की फिराक में थे. इसी दौरान कुंदन को बाइक से भागने के क्रम और अनुज सिंह को भागाबांध ओपी अंतर्गत भागाबांध कोलियरी के पास उसके घर में छापेमारी (Raid In House Near Bhagabandh Colliery)कर गिरफ्तार किया गया.

दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मामले दर्जः कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर में फायरिंग, दुमका गोलीकांड और कतरास थाना क्षेत्र के पथराकुली, रामपुर में पिस्टल सटाकर मोटरसाईकिल लूट सहित दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कुंदन धिकार के स्वीकारोक्ति बयान के अधार पर उक्त दोनों कांड के षड्यंत्र में आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह, प्रिंस खान, गोपी खान, अमन सिंह, रिंकू सिंह, गोडिवन खान, बंटी खान, सामी, सैफी, अफरीदी रजा, शाहिद रजा, हीरा ड्राईवर और इरफान उर्फ टुन्ना शामिल थे.

धनबादः गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के दो गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Gangster Prince Khan Gang Two Henchmen Arrested)है. पुलिस ने उसके पास से लोडेड पिस्टल, 9 एमएम की दो जिन्दा गोली से बरामद की है. कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर में फायरिंग और दुमका जेल में फायरिंग सहित दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस ने अनुसार प्रिंस खान गिरोह के दोनों गुर्गे फिर से एक नई वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा.

ये भी पढे़ं-हथियारों के जखीरे के साथ धमकी भरा वीडियो वायरल, व्यवसायी पप्पू मंडल से रंगदारी की मांग

गैगस्टर प्रिंस खान को तलाश कर रही पुलिसः जिले में इन दिनों गैंग्स ऑफ वासेपुर गैगस्टर प्रिंस खान पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. नन्हें हत्याकांड में फरार प्रिंस खान की तलाश के साथ गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के दो अपराधी कुंदन धिकार और अनुज सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

दोनों गुर्गे बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेः बैंकमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडरपास पुल के पास गुरुवार की रात बिना नम्बर बाइक में तीन अपराधी घूम रहे थे. पुलिस के अनुसार दोनों कहीं गोली चलाने, रगंदारी और हत्या जैसे गंभीर अपराध करने की फिराक में थे. इसी दौरान कुंदन को बाइक से भागने के क्रम और अनुज सिंह को भागाबांध ओपी अंतर्गत भागाबांध कोलियरी के पास उसके घर में छापेमारी (Raid In House Near Bhagabandh Colliery)कर गिरफ्तार किया गया.

दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मामले दर्जः कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर में फायरिंग, दुमका गोलीकांड और कतरास थाना क्षेत्र के पथराकुली, रामपुर में पिस्टल सटाकर मोटरसाईकिल लूट सहित दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कुंदन धिकार के स्वीकारोक्ति बयान के अधार पर उक्त दोनों कांड के षड्यंत्र में आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह, प्रिंस खान, गोपी खान, अमन सिंह, रिंकू सिंह, गोडिवन खान, बंटी खान, सामी, सैफी, अफरीदी रजा, शाहिद रजा, हीरा ड्राईवर और इरफान उर्फ टुन्ना शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.