धनबाद: बाघमारा में कोल डंप पर वर्चस्व कायम करने को लेकर टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह कोल डंप का है, जहां लोकल सेल में कोयला उठाव को लेकर दो पक्षों का विवाद झड़प में बदल गया. हलाकि प्रशासन के तत्परता से विवाद थम गया. इस विवाद में एक पक्ष के ओर से दूसरे पक्ष के घर पर भी हमला करने को बात सामने आ रही है. इस विवाद के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद: घरेलू झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या की, थाने में किया सरेंडर
स्थिति नियंत्रण में करने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू सहित कई थानों की पुलिस कोल डंप पहुंच गई और स्थिति पर नियंत्रण में जुट गई है. इस कोल डंप में तनाव दो दिन पहले डीओ धारक कन्हैया चौहान के ट्रक लोडिंग के दौरान ही हुई है, जिसके बाद से पुलिस इलाके में नजर बनाए हुई है. कन्हाई चौहान कथित तौर पर पूर्व विधायक ढुल्लू महतो के खेमे के थे, लेकिन हाल के दिनों से वह दूसरे खेमा सिंडिकेट में आ चुके हैं.