धनबादः बीसीसीएल की राजापुर परियोजना में गुरुवार को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर फायरिंग की घटना घटी है. यहां पांच राउंड गोली चलाने की बात कही जा रही है. गोली चलाने वाले युवक बाइक से पहुंचे थे और दो ट्रक पर फायरिंग के बाद वे डेको आउटसोर्सिंग भगतडीह के रास्ते फरार हो गए. इधर घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर झरिया थाना पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-भाजपा की जीत पर बोले पीएम मोदी- बीजेपी की नीयत और नीति पर जनता ने लगाई मुहर
बता दें कि राजापुर परियोजना में वर्चस्व की लड़ाई जारी है. यहां पर सिंह मेंशन और रघुकुल के बीच लड़ाई चल रही है. यहां पहले से सिंह मेंशन (कुंती गुट) का कब्जा है, चर्चा है कि पूर्णिमा नीरज सिंह के विधायक बनने के बाद रघुकुल गुट वर्चस्व स्थापित करना चाहता है. इसे लेकर दोनों गुटों के बीच संघर्ष होता रहा है. इधर फायरिंग की घटना के बाद झरिया पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर पांच लोग पहुंचे थे. गोलीबारी कर वे फरार हो गए. इससे पहले यहां 8 महीने बाद लोडिंग का काम शुरू हुआ था. इधर सूचना पर पहुंचे सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.