धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया की ड्रीम को आगे बढ़ाने के लिए धनबाद में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. देश के सभी संसदीय क्षेत्र में खेल महोत्सव का आयोजन होना है. पांच हजार प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे. सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत बीसीसीएल के डिगवाडीह जेलगोड़ा स्टेडियम में 18 मार्च को होगा. 19 मार्च को महोत्सव का समापन होना है. धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए 16 रजिस्ट्रेशन स्थान का चयन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Dhanbad News: धनबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, देखें लाइव वीडियो
महोत्सव में महिलाएं भी होंगी शामिलः सांसद पशुपति नाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा खेलो इंडिया का बेहतर परिणाम देखने को मिला है. ओलंपिक में गोल्ड के लिए इंडिया तरसता रहता था. लेकिन नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को उत्साहित करने के बाद कई स्वर्ण पदक भारत को हासिल हुए. भारत से छोटे छोटे देश खेल में अपना परचम लहराते थे. नरेंद्र मोदी के कारण खेल के क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिला है. मोदी से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्र में हर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करेंगे. इसी क्रम में धनबाद में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन दौड़ से खेल की शुरुआत की जाएगी. महिलाएं पीछे ना रहें इसलिए उन्हें भी पुरुषों की तरह इस खेल महोत्सव में हिस्सा बनया गया है.
हर उम्र के लोग ले सकते हैं भागः 18 मार्च को संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल महोत्सव की शुरुआत होगी. चैता का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें बलिया से स्वामीनाथ और नवादा से शिवशंकर यादव मुख्य गायक के रूप में शामिल होंगे. हर उम्र के लिए खेल महोत्सव में स्थान दिया गया है. मैराथन, योगासन और साइक्लिंग में खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जो खेल के एक्सपर्ट नहीं हैं, वह भी इसमें शामिल हो सकते हैं.