धनबाद: साइबर अपराधियों की तलाश में गुजरात पुलिस धनबाद पहुंची. यहां से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनसे जुड़े अन्य सायबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. धनबाद में गुजरात पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: अपराधियों के बाहरी राज्यों का लिंक खंगालेगी टीम वन, जांच की गति होगी तेज
धनबाद थाना क्षेत्र के दो साइबर अपराधियों को गुजरात पुलिस ने धनबाद पुलिस की मदद से पकड़ने में कामयाबी पाई है. धनबाद में गुजरात पुलिस की तीन टीम जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की तलाश को लेकर छापामारी कर रही है. गिरफ्तार दो साइबर अपराधी को धनबाद सदर थाना में फिलहाल रखा गया है. गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का रहने वाला है. दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी को गुजरात पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ गुजरात लेकर जाएगी.
नवंबर महीने में गुजरात राज्य के पाटन में Cyber Crime को लेकर मामला दर्ज किया गया था. मामले की जांच के दौरान साइबर अपराध के तार धनबाद से जुड़े. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने धनबाद पुलिस से मामले को लेकर संपर्क किया. जहां दामोदरपुर से मामले से जुड़े दो साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए. मामले को लेकर तीन टीम बनाई गई है. जो जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में छापामारी कर रही है. एक टीम निरसा क्षेत्र में साइबर अपराधी की तलाश को लेकर पहुची है. जहां साइबर अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
मामले को लेकर गुजरात पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है
आपको बता दें कि धनबाद जिले में भी साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं. ये अपराधी लोगों से एटीएम, आधार नंबर, बैंक अधिकारी तथा कुछ एप के जरिये लोगों को अपना निशाना बनाती है. अपना निशाना बनाने के बाद बैंक खाते से रकम उड़ा लेते हैं. साइबर अपराध का तार धनबाद से जुड़ने के बाद गुजरात पुलिस पहुंची है. फिलहाल दो साइबर अपराधी दबोचे गए हैं. बाकी की तलाश जारी है.