धनबाद: देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेंस की परीक्षा के लिए धनबाद में भी दो सेंटर बनाये गए हैं, जहां कुल 490 छात्रों के लिए व्यवस्था की गई है. पहला सेंटर धनबाद के बरवाअड्डा में बनाया गया है, तो वहीं दूसरा सेंटर कुसुम बिहार में बनाया गया है. दोनों जगह ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई. हालांकि, सभी छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें-ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगी रिया, सीबीआई पूछताछ पर संशय
दोनों ही सेंटर में परीक्षा का आयोजन
दोनों ही सेंटर में परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिनमें सुबह से ही छात्रों के आने का सिलसिला शुरू रहा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर स्थिति समान्य रहे. इसके लिए धनबाद के एसडीएम भी मुस्तैद दिखे. छात्रों के प्रवेश के समय इस बात का रखा गया की कोरोना को लेकर कोई परेशानी आने वाले परीक्षार्थियों पर न पड़े. कोयलांचल धनबाद के दोनों ही सेंटरों पर कोरोना के लिए भी काफी मुस्तैदी देखी गई. जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन से सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. वहीं परीक्षा को लेकर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से देखी गई.
कोरोना गाइडलाइन का हुआ पालन
कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया. साथ ही सेनेटाइजिंग और मास्क की व्यवस्था देखने को मिली. प्रत्येक छात्रों को सैनिटाइजिंग के बाद परीक्षा केंद्र के में जाने की इजाजत दी गई. धनबाद के बरवाअड्डा सेंटर पर कुल 146 छात्रों में 96 छात्र ही परीक्षा देने उपस्थित हुए. वजह कोरोना का कहर माना जा रहा है. कई छात्र कोरोना के कारण अपने परीक्षा केंद्रों तक आने में सफल नहीं हो सके हैं.