धनबाद: जिले के टुंडी प्रखंड के निवासी विकास क्या होता है उसे सदियों से नहीं जानते. यहां पर जो सड़क सदियों पहले बनी थी उसके बाद उसकी मरम्मत कभी नहीं हुई है. स्थानीय लोग सरकारी कार्यलयों का चक्कर काटते-काटते थक गए लेकिन नतीजा अभीतक सीफर ही रहा.
इस पूरे मामले की जानकारी जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने धनबाद डीसी को दी तो उन्होंने कहा कि उस गांव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर वो गांव हमारे अंदर आता है तो उसका दौरा कर सड़क निर्माण करवाया जाएगा.
सदियों से विकास से महरूम इस प्रखंड का हाल बद से बदतर है. प्रखंड की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है और ये समस्या 1992 से ही है. सड़क नहीं होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालात इतने बुरे हैं कि इस प्रखंड में सड़कों के खराब हालात के कारण शादियां होने में भी काफी दिक्कतें होती है. डीजीटल के इस जमाने में धनबाद के टूंडी प्रखंडों के हालात कब बदलते हैं ये देखना आनेवालें वक्तों में काफी दिलचस्प होगा.