धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीओआई के एटीएम को लूटने का प्रयास किया. अपराधियों ने जैसे ही एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, तभी उसमें आग लग गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधी फरार हो गए.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड के ठीक बगल में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है, जिसपर अपराधियों ने रविवार की देर रात्रि धावा बोला और एटीएम को लूटने का प्रयास किया. गैस कटर से काटने के कारण एटीएम में आग लग गई, लेकिन ठीक उसी वक्त पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद अपराधी पुलिस को देख कर वहां से फरार हो गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद : व्यवसायी से लूट और हत्या मामले में एसडीपीओ ने की पूछताछ, तोपचांची थाने में दर्ज होगी रिपोर्ट
पहले भी इस एटीएम में हुई थी लूट
बैंक ऑफ इंडिया के इस एटीएम से पहले भी लूट की घटना हो चुकी है. लगभग 4 साल पहले अपराधियों ने इसी एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें लगभग 35 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई थी. उस समय एटीएम को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी और एटीएम में सुरक्षा गार्ड रखे जाने की मांग भी उठी थी, लेकिन उसके बावजूद ना ही एटीएम को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया और ना ही सुरक्षा गार्ड रखा गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.