ETV Bharat / state

धनबाद में अब प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, DC ने दी जानकारी - धनबाद की कोविड-19 की खबरें

धनबाद में कोविड-19 मरीजों का अब प्लाजमा थेरेपी से इलाज होगा. इसे लेकर धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि इलाज के लिए उन्हें सारा उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है.

धनबाद में अब प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज
treatment will be done now by Plasma therapy in Dhanbad
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:42 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोविड-19 मरीजों का अब प्लाजमा थेरेपी से इलाज होगा. इसे लेकर धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के उपचार के लिए कोलकाता से एक टीम धनबाद पहुंची थी और उन्हें इलाज के लिए सारा उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है.

देखें पूरी खबर

प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 मरीजों का इलाज

उपायुक्त ने कहा कि करीब 1 हफ्ते के अंदर ही धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए एनजीओ के माध्यम से डोनर को मोटिवेट किया जा रहा है और जिला प्रशासन तमाम प्रयास कर रही है. उनहोंने कहा कि धनबाद की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने, संक्रमण के बाद उनका उपचार करने, चिकित्सा कर्मी और पारा मेडिकल कर्मी की सुरक्षा की जिम्मेवारी सहित उन तमाम चीजों पर जिला प्रशासन लगा हुआ है और बेहतर तरीके से इन सब चीजों पर आपसी सामंजस्य के अनुसार नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

चेंबर के सवाल का डीसी ने दिया जबाब

धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि बाहर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन की भी सुविधा दी जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती भी कराया जा रहा है. चेंबर की ओर से पुछे गए कोरोना जांच के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि इसे कोई संस्था या समूह तय नहीं कर सकती है कि जिला प्रशासन को क्या करना है. उन्होंने कहा कि आपदा के संबंध समय में जिला प्रशासन को तय करना है कि क्या करना है और इसमें किसी की सहमति की जरूरत जिला प्रशासन को है या नहीं. जिला प्रशासन को जो उचित लगेगा, वह किया जाएगा.

धनबाद: कोयलांचल में कोविड-19 मरीजों का अब प्लाजमा थेरेपी से इलाज होगा. इसे लेकर धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के उपचार के लिए कोलकाता से एक टीम धनबाद पहुंची थी और उन्हें इलाज के लिए सारा उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है.

देखें पूरी खबर

प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 मरीजों का इलाज

उपायुक्त ने कहा कि करीब 1 हफ्ते के अंदर ही धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए एनजीओ के माध्यम से डोनर को मोटिवेट किया जा रहा है और जिला प्रशासन तमाम प्रयास कर रही है. उनहोंने कहा कि धनबाद की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने, संक्रमण के बाद उनका उपचार करने, चिकित्सा कर्मी और पारा मेडिकल कर्मी की सुरक्षा की जिम्मेवारी सहित उन तमाम चीजों पर जिला प्रशासन लगा हुआ है और बेहतर तरीके से इन सब चीजों पर आपसी सामंजस्य के अनुसार नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

चेंबर के सवाल का डीसी ने दिया जबाब

धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि बाहर से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन की भी सुविधा दी जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती भी कराया जा रहा है. चेंबर की ओर से पुछे गए कोरोना जांच के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि इसे कोई संस्था या समूह तय नहीं कर सकती है कि जिला प्रशासन को क्या करना है. उन्होंने कहा कि आपदा के संबंध समय में जिला प्रशासन को तय करना है कि क्या करना है और इसमें किसी की सहमति की जरूरत जिला प्रशासन को है या नहीं. जिला प्रशासन को जो उचित लगेगा, वह किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.