धनबाद: एसीसी सीमेंट फैक्टरी सिंदरी में उत्पादन के बाद डिस्पैच कार्य शुरू हो गया है. ट्रकों के माध्यम से ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू किया गया है. कोरोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए तमाम तरह के एहतियातों का अनुपालन प्रबंधन की ओर से की जा रही है.
सरकार के लॉकडाउन की शर्तों का अनुपालन करते हुए सिंदरी एसीसी फैक्टरी में उत्पादन के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो गई है. ट्रकों में सीमेंट लोड करने से पहले सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, ड्राइवर और खालसी की प्रत्येक ट्रिप पर उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी. साथ ही ड्राइवर और खलासी को मास्क उपलब्ध कराया गया है. हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- बाबानगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115
राज्य के अलग-अलग वेयर हाउस में प्रतिदिन सड़क के रास्ते 14 सौ मैट्रिक टन सीमेंट की ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है. वहीं, ट्रांसपोर्टिंग के लिए करीब 70 ट्रक उपयोग में लाए जा रहें हैं.