ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: धनबाद में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, एक घायल - dhanbad crime news

धनबाद में दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ट्रांसपोर्टर का नाम प्रवीण राय बताया गया है. वह अपने घर के पास ही बाजार में निकला था, तभी वापस लौटने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

Transporter shot dead in dhanbad
Transporter shot dead in dhanbad
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:45 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के चासनाला कोलियरी के लोको बाजार का है. जहां बाजार स्थित हटिया के पास ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय को गोली मारी गई है. गोलीबारी की इस घटना में ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्वदेशी ढाबा के पास अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में युवक ने अपनी बहन को मारी गोली, नाबालिग की स्थिति नाजुक

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार राय अपने घर से निकल कर लोको बाजार गया था. जब वह बाजार से वापस लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे चासनाला सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. परिजन और स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ भी काफी आक्रोशित हैं. गोली किसने और क्यों चलाई है, यह अभी पता नहीं चल सका है.

इस घटना ने फिर से साबित कर दिया है कि कोयलांचल में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. आए दिन जिले में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. दिन दहाड़े किसी को भी गोली मार दी जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह रही है. इस घटना में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामला जिले के चासनाला कोलियरी के लोको बाजार का है. जहां बाजार स्थित हटिया के पास ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय को गोली मारी गई है. गोलीबारी की इस घटना में ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्वदेशी ढाबा के पास अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में युवक ने अपनी बहन को मारी गोली, नाबालिग की स्थिति नाजुक

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार राय अपने घर से निकल कर लोको बाजार गया था. जब वह बाजार से वापस लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे चासनाला सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. परिजन और स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ भी काफी आक्रोशित हैं. गोली किसने और क्यों चलाई है, यह अभी पता नहीं चल सका है.

इस घटना ने फिर से साबित कर दिया है कि कोयलांचल में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. आए दिन जिले में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. दिन दहाड़े किसी को भी गोली मार दी जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह रही है. इस घटना में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.