ETV Bharat / state

धनबादः सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान, ट्रैफिक डीएसपी निकले सड़कों पर, वसूला जुर्माना - धनबाद में ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार

धनबाद में वाहन चालक सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिस कारण बाकी लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी ने ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला.

traffic dsp collected fine in dhanbad
डीएसपी ने वसूला जुर्माना
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:05 PM IST

धनबाद: जिले के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. जहां-तहां वाहन चालक सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी खुद सड़कों पर निकले और लोगों से जुर्माना वसूला.

इसे भी पढ़ें- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना

ट्रैफिक डीएसपी ने वसूला जुर्माना
धनबाद में नए ट्रैफिक डीएसपी के तौर पर जब से राजेश कुमार पहुंचे हैं तब से वह लगातार सड़कों पर निकल रहे हैं. कोयलांचलवासियों को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सिटी सेंटर इलाके में ट्रैफिक डीएसपी दल बल के साथ पहुंचे. वहां पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के स्वामियों से जुर्माना वसूला. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि सड़क जाम उनकी पहली प्राथमिकता में से एक है. हर हाल में सड़क जाम से मुक्ति कोयलांचलवासियों को दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी आदत बदलनी होगी और सड़कों पर गाड़ियां लगाने से उन्हें परहेज करना होगा.

ट्रैफिक डीएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 का कोहराम चल रहा है. इन्हीं रास्तों से होकर एंबुलेंस भी चलती है. एंबुलेंस चालकों को भी सड़क जाम की समस्या में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए इस प्रकार का अभियान बराबर चलाया जाएगा.

धनबाद: जिले के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. जहां-तहां वाहन चालक सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी खुद सड़कों पर निकले और लोगों से जुर्माना वसूला.

इसे भी पढ़ें- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना

ट्रैफिक डीएसपी ने वसूला जुर्माना
धनबाद में नए ट्रैफिक डीएसपी के तौर पर जब से राजेश कुमार पहुंचे हैं तब से वह लगातार सड़कों पर निकल रहे हैं. कोयलांचलवासियों को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सिटी सेंटर इलाके में ट्रैफिक डीएसपी दल बल के साथ पहुंचे. वहां पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के स्वामियों से जुर्माना वसूला. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि सड़क जाम उनकी पहली प्राथमिकता में से एक है. हर हाल में सड़क जाम से मुक्ति कोयलांचलवासियों को दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी आदत बदलनी होगी और सड़कों पर गाड़ियां लगाने से उन्हें परहेज करना होगा.

ट्रैफिक डीएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोविड-19 का कोहराम चल रहा है. इन्हीं रास्तों से होकर एंबुलेंस भी चलती है. एंबुलेंस चालकों को भी सड़क जाम की समस्या में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए इस प्रकार का अभियान बराबर चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.