ETV Bharat / state

धनबाद के बाघमारा में तिरंगा यात्राः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो करेंगे अगुवाई - Dhanbad news

धनबाद के बाघमारा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 13 अगस्त शनिवार को BJP MLA Dhullu Mahto की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद पार्टी की जिला इकाई ने जताई है.

Tiranga yatra under leadership of BJP MLA Dhullu Mahto from Baghmara in Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 11:00 AM IST

धनबाद: जिला के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की अगुवाई में बाघमारा से धनबाद तक 13 अगस्त को एक विशाल तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra under leadership of BJP) निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. यह बातें गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से विधायक ढुल्लू महतो ने मीडिया को जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में निकाली गई तिरंगा यात्रा, विधायक नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (BJP MLA Dhullu Mahto) द्वारा शहर से गोल्फ ग्राउंड तक एतिहासिक तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा गोल्फ ग्राउंड की परमिशन नहीं दिए जाने पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. क्योंकि गोल्फ ग्राउंड में जिला प्रशासन के द्वारा 15 अगस्त को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस वजह से उन्हें तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी है. इस बाबत विधायक द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि बाघमारा से तिरंगा यात्रा पूरे कतरास का भ्रमण करने के बाद धनबाद के इंडोर स्टेडियम में सभा की जाएगी.

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो

विधायक ढुल्लू महतो ने बताया गया कि तकरीबन चार से पांच हजार की संख्या में मोटरसाइकिल में लोग शामिल होंगे और इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में अपनी भूमिका (Tiranga yatra under leadership of BJP) निभाएंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारी देश की आन-बान और शान की बात है इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है यह पूरे देशवासियों के लिए गौरव वाली बात है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के तौर पर बाबूलाल मरांडी समेत धनबाद सांसद और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही जिला के सभी नागरिकों से तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. साथ ही प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की गयी है.

धनबाद: जिला के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की अगुवाई में बाघमारा से धनबाद तक 13 अगस्त को एक विशाल तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra under leadership of BJP) निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. यह बातें गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से विधायक ढुल्लू महतो ने मीडिया को जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में निकाली गई तिरंगा यात्रा, विधायक नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (BJP MLA Dhullu Mahto) द्वारा शहर से गोल्फ ग्राउंड तक एतिहासिक तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा गोल्फ ग्राउंड की परमिशन नहीं दिए जाने पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. क्योंकि गोल्फ ग्राउंड में जिला प्रशासन के द्वारा 15 अगस्त को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस वजह से उन्हें तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी है. इस बाबत विधायक द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि बाघमारा से तिरंगा यात्रा पूरे कतरास का भ्रमण करने के बाद धनबाद के इंडोर स्टेडियम में सभा की जाएगी.

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो

विधायक ढुल्लू महतो ने बताया गया कि तकरीबन चार से पांच हजार की संख्या में मोटरसाइकिल में लोग शामिल होंगे और इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में अपनी भूमिका (Tiranga yatra under leadership of BJP) निभाएंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारी देश की आन-बान और शान की बात है इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है यह पूरे देशवासियों के लिए गौरव वाली बात है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के तौर पर बाबूलाल मरांडी समेत धनबाद सांसद और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही जिला के सभी नागरिकों से तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. साथ ही प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.