ETV Bharat / state

धनबाद में टाइगर फोर्स ने दिया धरना, सरकार से मुकदमा वापस लेने की मांग - रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना

धनबाद में एसीसी प्रबंधन के मुख्य दरवाजे पर नियोजन की मांग को लेकर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने टाइगर फोर्स के कई कार्यकर्ताओं सहित 30 लोगों के खिलाफ जिला मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा को वापस लेने की मांग को लेकर टाइगर फोर्स के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया, जिसमें विधायक ढुल्लू महतो मौजूद रहे.

Tiger force staged demonstration in Dhanbad
धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:30 PM IST

धनबाद: जिले के सिंदरी में बीते दिनों एक घटना में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो भी शामिल हुए. सिंदरी इलाके के ACC प्रबंधन के मुख्य दरवाजे पर नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और वहां पर पुलिस ने जमकर लाठी भांजी थी और टाइगर फोर्स के कई नेताओं सहित 30 लोगों के खिलाफ जिला मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर टाइगर फोर्स के बैनर तले जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

मुकदमा वापस लेने की मांग
टाइगर फोर्स संगठन बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो का है, जिसके जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह हैं, उनपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही लगातार टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और केस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. टाइगर फोर्स नेताओं का कहना है कि उन्हें एसीसी प्रबंधन ने गलत मुकदमे में फंसाया है. टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने धरना के माध्यम से एसीसी प्रबंधन को चेताया कि उनकी दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा, साथ ही धनबाद उपायुक्त से मांग किया कि घटना के दिन का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराकर दोषियों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा किया जाए, ना कि टाइगर फोर्स के सदस्यों के ऊपर.

इसे भी पढे़ं: DEO की कार्रवाई से खफा हुए अनुशंसित शिक्षक, दी आत्मदाह की चेतावनी

ढुल्लू महतो की सरकार से मांग

पूर्व एसीसी प्रबंधन स्थित कारखाने के मुख्य गेट पर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था, जिसमें हंगामा होने के बाद टाइगर फोर्स के कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि मामले में विधायक ढुल्लू महतो का कहना है कि हंगामे से उनका कोई लेना-देना नहीं है, टाइगर फोर्स का आरोप है कि हंगामा एसीसी प्रबंधन के गुंडों ने किया था. उन्होंने इस मामले की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है.

धनबाद: जिले के सिंदरी में बीते दिनों एक घटना में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो भी शामिल हुए. सिंदरी इलाके के ACC प्रबंधन के मुख्य दरवाजे पर नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और वहां पर पुलिस ने जमकर लाठी भांजी थी और टाइगर फोर्स के कई नेताओं सहित 30 लोगों के खिलाफ जिला मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर टाइगर फोर्स के बैनर तले जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

मुकदमा वापस लेने की मांग
टाइगर फोर्स संगठन बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो का है, जिसके जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह हैं, उनपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही लगातार टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और केस को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. टाइगर फोर्स नेताओं का कहना है कि उन्हें एसीसी प्रबंधन ने गलत मुकदमे में फंसाया है. टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने धरना के माध्यम से एसीसी प्रबंधन को चेताया कि उनकी दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा, साथ ही धनबाद उपायुक्त से मांग किया कि घटना के दिन का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराकर दोषियों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा किया जाए, ना कि टाइगर फोर्स के सदस्यों के ऊपर.

इसे भी पढे़ं: DEO की कार्रवाई से खफा हुए अनुशंसित शिक्षक, दी आत्मदाह की चेतावनी

ढुल्लू महतो की सरकार से मांग

पूर्व एसीसी प्रबंधन स्थित कारखाने के मुख्य गेट पर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था, जिसमें हंगामा होने के बाद टाइगर फोर्स के कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि मामले में विधायक ढुल्लू महतो का कहना है कि हंगामे से उनका कोई लेना-देना नहीं है, टाइगर फोर्स का आरोप है कि हंगामा एसीसी प्रबंधन के गुंडों ने किया था. उन्होंने इस मामले की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.