धनबाद: जिले के झरिया इलाके के पाथरडीह थाना क्षेत्र स्थित होंडा शोरूम के समीप एक बाइक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-भगवान बिरसा का "उलिहातू", सड़कों की बदली तस्वीर, पर नहीं बदली लोगों की तकदीर
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पाथरडीह कोल वासरी के पास बाइक और ऑटो में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें दो बाइक सवार और एक ऑटो सवार व्यक्ति घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.