धनबाद: मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह कांटा के पास रविवार को दो हाइवा भिड़ गईं. हादसे में दोनों हाइवा चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इधर हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. वे हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने वसूला 3.71 लाख का फाइन, ई-पास के बगैर बाहर निकलने वालों पर हुई कारवाई
बताते चलें कि सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह और डीएसपी निशा मुर्मू पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. बाद में प्रशासन की ओर से ये आश्वासन दिया गया कि सरकार की ओर से तय मुआवजा मृतक के आश्रित को दिया जाएगा, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
हादसे की यह रही वजह
जानकारी के मुताबिक दोनों हाइवा काफी स्पीड में जा रही थीं. अचानक दोनों असंतुलित होकर टकरा गए. मौके से जा रहा एक राहगीर भी इस रफ्तार की चपेट में आ गया. राहगीर सिनीडीह का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे साइड की रोड चालू नहीं होने से एक ही साइड से दोनों गाड़ियों की आवाजाही से टक्कर हो गई. इस रोड पर गाड़ियां बहुत ही स्पीड में चलती हैं.