ETV Bharat / state

धनबाद में 3 दिवसीय मिनी रोजगार मेला का आयोजन, बेरोजगार युवाओं की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Aug 22, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Aug 22, 2023, 11:03 AM IST

धनबाद में तीन दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें दस हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की जाएगी.

Three day employment fair organized in Dhanbad
Three day employment fair organized in Dhanbad
देखें वीडियो

धनबादः झारखंड सरकार की श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के द्वारा जिले में तीन दिवसीय मिनी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिले के बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला की शुरुआत की गई है. बुधवार तक यह आयोजन जारी रहेगा. मंगलवार और बुधवार को दूसरी जगह यह आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: रोजगार मेला में सीएम ने युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर, सहायक पुलिकर्मियों का अनुबंध दो सालों के लिए बढ़ाने की घोषणा

मंगलवार (22 अगस्त) को कुमारधुबी नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. वहीं बुधवार को सिंदरी नियोजनालय में रोजगार मेले का आयोजन होना है. इस रोजगार मेले में तीनों दिन मिलाकर कुल 10 हजार 251 वैकेंसी विभिन्न पदों पर नियुक्ति देने की घोषणा की गई है. जिसमे अवर प्रादेशिक नियोजनालय में कुल 3472 वैकेंसी है. जबकि कुमारधुबी में 3408 और सिंदरी नियोजनालय में 3371 वैकेंसी शामिल है.

नियोजनालय पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय कंपनियों को प्राथमिकता दी गई है. स्थानीयता के आधार पर युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियां आज युवाओं को सेलेक्ट कर उनका ऑफर लेटर रिलीज कर देंगी. कुछ कंपनियां शॉर्टलिस्ट कर अपने हेड क्वार्टर बुला कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान करने का काम करेगी. हेड क्वार्टर में इंटरव्यू के बाद उनका सेलेक्शन कर दिया जाएगा. युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर ही रोजगार सृजन करने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के संबंध में प्रतिष्ठानों में जागरुकता फैलाई गई है. जागरुकता के तहत उन प्रतिष्ठानों का निबंधन भी कराया गया है. कंपनियों को यह बताया गया है कि उन्हें काम के लिए एक बेहतर कैंडिडेट रोजगार मेला के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. रोजगार मेला में शामिल होने के लिए कंपनियों को किसी तरह की भी राशि का भुगतान नहीं किया जाना है.

देखें वीडियो

धनबादः झारखंड सरकार की श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के द्वारा जिले में तीन दिवसीय मिनी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिले के बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला की शुरुआत की गई है. बुधवार तक यह आयोजन जारी रहेगा. मंगलवार और बुधवार को दूसरी जगह यह आयोजित की गई है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: रोजगार मेला में सीएम ने युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर, सहायक पुलिकर्मियों का अनुबंध दो सालों के लिए बढ़ाने की घोषणा

मंगलवार (22 अगस्त) को कुमारधुबी नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. वहीं बुधवार को सिंदरी नियोजनालय में रोजगार मेले का आयोजन होना है. इस रोजगार मेले में तीनों दिन मिलाकर कुल 10 हजार 251 वैकेंसी विभिन्न पदों पर नियुक्ति देने की घोषणा की गई है. जिसमे अवर प्रादेशिक नियोजनालय में कुल 3472 वैकेंसी है. जबकि कुमारधुबी में 3408 और सिंदरी नियोजनालय में 3371 वैकेंसी शामिल है.

नियोजनालय पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय कंपनियों को प्राथमिकता दी गई है. स्थानीयता के आधार पर युवाओं को नौकरी देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियां आज युवाओं को सेलेक्ट कर उनका ऑफर लेटर रिलीज कर देंगी. कुछ कंपनियां शॉर्टलिस्ट कर अपने हेड क्वार्टर बुला कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान करने का काम करेगी. हेड क्वार्टर में इंटरव्यू के बाद उनका सेलेक्शन कर दिया जाएगा. युवाओं को उनकी शिक्षा के आधार पर ही रोजगार सृजन करने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के संबंध में प्रतिष्ठानों में जागरुकता फैलाई गई है. जागरुकता के तहत उन प्रतिष्ठानों का निबंधन भी कराया गया है. कंपनियों को यह बताया गया है कि उन्हें काम के लिए एक बेहतर कैंडिडेट रोजगार मेला के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. रोजगार मेला में शामिल होने के लिए कंपनियों को किसी तरह की भी राशि का भुगतान नहीं किया जाना है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.