धनबादः जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज के समीप वार रूम बनाया गया है. जहां से कोविड मरीजों को कई तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रहीं हैं, जिसमें एंबुलेंस सेवा मुख्य रूप से शामिल है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, राज्य में 96% से ज्यादा हुआ रिकवरी रेट
साथ ही कोविड मरीजों को बेड और ऑक्सीजन भी मुहैया कराने का भी काम किया जा रहा है जिसको देखते हुए कांग्रेस के वार रूम से कई लोग जुड़ रहे हैं और अपनी सेवा आम जनता और गरीबों को दे रहे हैं.
इसी कड़ी में आज किन्नर समाज ने भी अपना समर्थन कांग्रेस के वार रूम को दिया है जिससे कि किन्नर समाज भी आगे बढ़कर कोरोना संकट काल में समाज की सेवा कर सके.
कांग्रेस कमेटी को दिया धन्यवाद
धनबाद के मनाइटांड़ की रहने वाली सुनैना सिंह किन्नर वार रूम पहुंची अपना समर्थन दिया. इस दौरान कहा कि कांग्रेस कमेटी जिस तरह से वार रूम के माध्यम से एंबुलेंस सहित अन्य सेवाएं आम जनता को दे रही है हम लोग भी वार रूम से जुड़ कर जनता को अपना सेवा देना चाहते हैं.
इसके लिए हम कांग्रेस कमेटी को भी धन्यवाद देते हैं. वहीं कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि वार रूम के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों और आम लोगों को एंबुलेंस सेवा सहित ऑक्सीजन, कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराया जा रहा है.