धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भुदा में दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. दोनों घर से लगभग 17 लाख रुपये के जेवरात और नगद रुपये की चोरी की गई है. घटना के वक्त घर के मालिक अपने घर में सो रहे थे. घर के मालिकों के अनुसार सुबह उठने पर उन्हें पूरी घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
ये भी पढे़ं:- Video: जमशेदपुर में बीजेपी नेता के पुत्र का अपहरण का प्रयास
खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोरी: बताया जाता है कि बरमसिया महावीर नगर भुदा में बीएसएनल से रिटायर्ड एसडीओ श्याम सुंदर शरण और उनकी पत्नी वीणा सिन्हा अपने घर में सोये हुए थे. तभी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सुबह उठने के बाद उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई. वीणा सिन्हा के मुताबिक वो सुबह उठकर जब फूल लाने बगीचे में जा रही थी तब उन्हें पूरी घटना की जानकारी हुई. उनके अनुसार चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा को खोलकर उसमें से 15 लाख के जेवरात और 56 सौ पाउंड विदेशी मुद्रा को गायब कर दिया. वीणा सिन्हा के मुताबिक उनका बेटा लंदन में काम करता है जिसका पैसा घर में रखा हुआ था.
कुछ दिन पहले लौटे थे धनबाद: दंपति अपने बेटे के पास से 6 महीने रहकर कुछ दिन पहले लौटे थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब वह लोग विदेश गए हुए थे, उस वक्त किसी प्रकार की घटना नहीं घटी। लेकिन आज वह एक कमरे में मौजूद थे, तो इसी दौरान बड़ी सफाई से अपराधियों ने कमरे के खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर घर में घुस गए और लगभग 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
बीसीसीएल कर्मी के घर भी चोरी: वहीं दूसरी घटना चंद कदमों की दूरी पर बीसीसीएल कर्मी अनिल कुमार के घर घटी, गृहस्वामी अनिल कुमार बीसीसीएल सुदामडीह में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है.उन्होंने बताया कि वह घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे. देर रात चोरों ने एक अन्य कमरे के खिड़की का ग्रिल उखाड़कर भीतर घुसे और कमरे को अंदर से लॉक कर लिया. कमरे में रखे हुए जेवरात, लैपटॉप और नगद लेकर चलते बने. इसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ माह पहले भी उनके घर में चोरी की घटना हुई थी.