धनबाद: झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में चार दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के समान और नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त देगा जा रहा है.
धनबाद में एक साथ चार दुकानों में चोरी हुई. चार दुकानों में हुई चोरीसुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह लोको बाजार स्थित सोनू स्टोर राशन की दुकान, देवकी अग्रवाल की राशन की दुकान, उत्तम मोदक की गीतांजली डायल की दुकान और कैलाश मंडल की चाय की दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकानों से लगभग हजारों रुपये की समान नगदी आदि की चोरी कर फरार हो गए. घटना को लेकर लोको बाजार के दुकानदार और ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और थाना के प्रति लोगों में काफी गुस्सा है.
हजारों रुपये की हुई चोरीवहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनू स्टोर में मंगलवार को पांचवीं बार चोरी हुई है, जिसका अभी तक सुदामडीह पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और न ही चोरी का उद्भेदन किया जा सका है. इससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. लोको बाजार में बीती रात सोनू स्टोर का सटर कबाड़ कर और देवकी अग्रवाल की राशन दुकान का दरवाजा का ताला तोड़कर नगदी और राशन का समान सहित हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
दुकान की तोड़ी गई खिड़की वहीं गीतांजली डायल का सटर कबाड़ कर कोल्ड ड्रिंक्स, परफ्यूम, बॉडी स्प्रे सहीत लगभग हजारों की चोरी कर ली. वहीं कैलाश मंडल की चाय की दुकान का गुमटी की खिड़की का ताला तोड़ कर गल्ले में रखे गए रुपये पर हांथ साफ कर दिया. बगल के दुकान का दो लीटर और 300 एम एल का ठंडा उसके दुकान मे रखकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना कहर के बीच फर्जी बहाली के विज्ञापन की बाढ़, पेयजल-स्वच्छता विभाग ने बताया फर्जी
एक दुकान में 5 बार हुई चोरी
वहीं दुकानदार सोनू ने कहा कि मेरे राशन दुकान में लगभग 5 बार चोरी की घटना हुई है, फिर भी पुलिस सुस्त पड़ी हुई है. चोर अपना काम करके निकल जाते हैं. पुलिस उस पर किसी प्रकार की धरपकड़ करवाई नहीं कर पा रही है.
बता दें कि सुदामडीह थाना क्षेत्र मद में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसके कारण यहां के लोगों में काफी भय व्याप्त है और पुलिस के प्रति काफी रोष है. चोरी की घटना की शिकायत सुदामडीह पुलिस को दे दिया गया है सुदामडीह मामले की छानबीन में लगी हुई है.