धनबाद: कोयलांचल में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है. जिले में लॉकडाउन के बाद चोरी की घटना में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई. धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुहाटांड़ में चोरों ने सोमवार को एक किराना और फोटो कॉपी की दुकान से 2 हजार नकद समेत कंप्यूटर, लैपटॉप, फोटो कॉपी मशीन की चोरी कर ली, चोरों ने दुकान से लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति चोरी की है.
तीसरी बार हुई चोरी
दुकान संचालक गौतम विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में तीसरी बार चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, इससे पहले 3 अगस्त की रात को चोरों ने दुकान से नकदी समेत कीमती सामान चोरी की चुरी हुई थी, 3 अगस्त से पहले भी चोरी हो चुकी है. गौतम ने बताया सोमवार की रात चोरी की घटना हुई है, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, सीसीटीवी फुटेज में चोरों का दुकान में दाखिल होने से लेकर सामान की चोरी कर ले जाने तक की तस्वीर साफ दिखाई पड़ रही है, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सकती है.
इसे भी पढे़ं:- कोयलांचल में 5 महीने बाद खुले मॉल, कम चहल पहल से दुकानदारों में दिखी मायूसी
दुकानदार ने बताया की इस बार तो चोरों ने दुकान का गल्ला चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था, किराना दुकान का गल्ला भी गायब मिला, बगल के फोटो कॉपी की दुकान से कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन, लैपटॉप समेत कई चीजें भी गायब हैं. घटना के बाद गौतम विश्वकर्मा ने थाना में शिकायत की है.