ETV Bharat / state

धनबाद में टारस्पॉटिंग कंपनी के मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, वेतन कटौती को लेकर हैं नाराज

धनबाद में बेनीडीह लिंक साइडिंग में सेलपिकर मजदूर बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए. मजदूरों का कहना है कि संजय उद्योग पिछले आठ महीने से लगातार मजदूरों के वेतन में कटौती कर रही है, जो गलत है. मजदूरों के हड़ताल पर जाने से कंपनी का कार्य बाधित हो गया है.

TarSpOtting Company workers on indefinite strike in Dhanbad
मजदूरों का हड़ताल
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:42 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत बेनीडीह लिंक साइडिंग में सेलपिकर मजदूर बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे कंपनी का कार्य बाधित हो गया है. साइडिंग में टारस्पॉटिंग का काम करनेवाली कंपनी संजय उद्योग पिछले आठ महीने से लगातार मजदूरों के वेतन में कटौती कर रही है, जिसे लेकर जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के बैनर तले साइडिंग में मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन में जनता मजदूर संघ के स्थायी सदस्य सह जिला परिषद सदस्य सुभाष राय, टीबी सिंह सहित अन्य यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन और टारस्पॉटिंग कंपनी संजय उद्योग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कंपनी का काम ठप कर दिया है. सुभाष राय ने कहा कि टारस्पॉटिंग कंपनी मजदूरों को हाई पावर कमेटी का वेतन न देकर कम वेतन दे रही है, 30 दिन का काम मजदूरों से लेकर 10 दिन का वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल से 9 करोड़ का भुगतान मजदूरों के वेतन के लिए टारस्पॉटिंग कंपनी को मिला है, लेकिन मजदूरों के बीच 6 करोड़ का भुगतान किया गया है.

इसे भी पढे़ं: सांसद पीएन सिंह ने धनबाद DC को लिखा पत्र, मत्स्य विभाग के अधीन तालाबों की बंदोबस्ती की मांग

सुभाष राय ने कहा कि बीसीसीएल और टारस्पॉटिंग कंपनी की मिलीभगत से मजदूरों का शोषण हो रहा है, जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक काम बाधित रहेगा. वहीं मजदूर पुनु यादव ने कहा कि केवल 10 दिनों का वेतन कंपनी दे रही है, पहले मजदूरों को 15 हजार वेतन मिलता था, लेकिन अब 7 से 8 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

धनबाद: बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत बेनीडीह लिंक साइडिंग में सेलपिकर मजदूर बुधवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे कंपनी का कार्य बाधित हो गया है. साइडिंग में टारस्पॉटिंग का काम करनेवाली कंपनी संजय उद्योग पिछले आठ महीने से लगातार मजदूरों के वेतन में कटौती कर रही है, जिसे लेकर जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के बैनर तले साइडिंग में मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन में जनता मजदूर संघ के स्थायी सदस्य सह जिला परिषद सदस्य सुभाष राय, टीबी सिंह सहित अन्य यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन और टारस्पॉटिंग कंपनी संजय उद्योग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कंपनी का काम ठप कर दिया है. सुभाष राय ने कहा कि टारस्पॉटिंग कंपनी मजदूरों को हाई पावर कमेटी का वेतन न देकर कम वेतन दे रही है, 30 दिन का काम मजदूरों से लेकर 10 दिन का वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल से 9 करोड़ का भुगतान मजदूरों के वेतन के लिए टारस्पॉटिंग कंपनी को मिला है, लेकिन मजदूरों के बीच 6 करोड़ का भुगतान किया गया है.

इसे भी पढे़ं: सांसद पीएन सिंह ने धनबाद DC को लिखा पत्र, मत्स्य विभाग के अधीन तालाबों की बंदोबस्ती की मांग

सुभाष राय ने कहा कि बीसीसीएल और टारस्पॉटिंग कंपनी की मिलीभगत से मजदूरों का शोषण हो रहा है, जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक काम बाधित रहेगा. वहीं मजदूर पुनु यादव ने कहा कि केवल 10 दिनों का वेतन कंपनी दे रही है, पहले मजदूरों को 15 हजार वेतन मिलता था, लेकिन अब 7 से 8 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.