ETV Bharat / state

धनबाद DC ने IDSP का किया निरीक्षण, स्वाब कलेक्शन से लेकर रिपोर्ट आने तक की प्रक्रिया अब होगी ऑनलाइन - धनबाद में स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहे हैं. इसको लेकर झारखंड सरकार भी सतर्क है. बुधवार को धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) कार्यालय का निरीक्षण किया.

Swab collection process will be done online in Dhanbad
Swab collection process will be done online in Dhanbad
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:10 PM IST

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बुधवार को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार विमर्श किया.

उपायुक्त के निर्देश पर आईडीएसपी में ऑपरेटर के साथ पांच कंप्यूटर लगाए गए. स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट को वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और पावर बैकअप की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वहां पदस्थापित सभी लोगों की जवाबदेही तय की गई. उपायुक्त ने कहा कि व्यवस्था सुदृढ़ हो जाने के बाद स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी. राज्य और अन्य संबंधित वेबसाइट पर भी रिपोर्ट शीघ्र अपलोड हो जाएगी.

अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ एसएम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज अग्रवाल, डाटा मैनेजर मोहम्मद इखलाक, रवीश चंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौेके पर उपस्थित थे.

धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बुधवार को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार विमर्श किया.

उपायुक्त के निर्देश पर आईडीएसपी में ऑपरेटर के साथ पांच कंप्यूटर लगाए गए. स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट को वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और पावर बैकअप की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वहां पदस्थापित सभी लोगों की जवाबदेही तय की गई. उपायुक्त ने कहा कि व्यवस्था सुदृढ़ हो जाने के बाद स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी. राज्य और अन्य संबंधित वेबसाइट पर भी रिपोर्ट शीघ्र अपलोड हो जाएगी.

अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ एसएम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज अग्रवाल, डाटा मैनेजर मोहम्मद इखलाक, रवीश चंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौेके पर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.