धनबाद: जिले के सिंदरी कॉलेज में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां कॉलेज की लापरवाही के कारण कोमल कुमारी नामक छात्रा का 1 साल बर्बाद हो गया है. इस मामले को लेकर छात्रा का सीएम को किया गया ट्वीट भी कोई काम नहीं आया. जबकि सीएम का ट्वीट झारखंड में चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
बता दें कि सोमवार को ग्यारहवीं की छात्रा कोमल कुमारी की परीक्षा छूटने के मामले को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने डीइओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं, अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिंदरी कॉलेज की छात्रा कोमल कुमारी जो कि ग्यारहवीं की परीक्षा में एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण परीक्षा नहीं दे पाई है. उसमें कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही साफ दिख रही है.
ये भी देखें- बीमा कंपनियों पर पड़ा कोरोना का असर, मेडिकल टेस्ट होने के बाद ही होगा इंश्योरेंस
अभाविप का कहना है कि सिंदरी कॉलेज और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की लापरवाही के कारण छात्रा परीक्षा नहीं दे पाई और उसका एक वर्ष बर्बाद हो गया. वहीं, सिंदरी अभाविप के नगर मंत्री ने कहा कि पांच तारीख से जैक के 11वीं की परीक्षा थी. जिसमें कोमल कुमारी का एडमिट कार्ड नहीं मिला. काफी दौड़ भाग करने के बाद कोमल ने सीएम और शिक्षा मंत्री को ट्वीट कर जानकारी दी.
शिक्षा मंत्री का भी आदेश आया कि उसे परीक्षा में बैठने दिया जाए, लेकिन उसके बाद भी परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो भी दोषी है, उनपर कार्रवाई की जाए और छात्रा का साल बर्बाद न हो उसके लिए भी कोई पहल की जाए.
वहीं, डीईओ अल्का जायसवाल ने कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही की बात मानी है और उन्होंने कहा कि कॉलेज को शो-कॉज किया गया है. कॉलेज की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.