धनबादः जिले के घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध के रहनेवाले बीसीसीएल कर्मी उपेंद्र भुइयां के 20 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र ने आत्महत्या कर ली है. वो भुवनेश्वर में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन, पिछले एक साल से पिता के साथ मोहरीबांध स्थित घर पर ही था.
यह भी पढ़ेंःधनबादः सरकारी जमीन खाली कराने में पुलिस के छूटे पसीने, लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी
मृतक के पिता उपेंद्र भुइयां ने बताया कि पूरा परिवार शिव मंदिर में पूजा करने गया था. पूजा कर वापस घर लौटे, तो बेटे के कमरे का दरवाजा बंद मिला. इसके बाद खुलवाने को लेकर आवाज लगाते रहे. लेकिन, कमरे का दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से झांक कर कमरे में देखा, तो वो बिस्तर पर पड़ा था. फिर आनन-फानन में वे लोग दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई. वहीं, आसपास रहने वाले लोगाें का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक ने आत्महत्या की है.