धनबाद: जिले के तोपचांची बाजार निवासी शंकर दास के 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ने सुसाइड नोट लिखकर और व्हाट्सएप स्टेटस में लगाकर झील में छलांग लगा ली थी. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन रोहित नहीं मिला. वहीं शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुल के नीचे से उसका शव बरामद किया.
इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, अक्षम और बुद्धिहीन है यह सरकार और सीएम
जानकारी के अनुसार, छात्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह कुछ गलतियों को सुधारने के लिए ऐसा कदम उठा रहा है. अब उसकी कौन सी गलती थी, जो उसने ऐसा कदम उठा लिया. वहीं रोहित का शव देख उसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.