धनबाद: कोयलांचल के पुलिस लाइन अवस्थित सीएमपीएफ कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर कोयला से संबंधित कर्मचारियों और मजदूरों ने विशाल धरना दिया. जिसमें झारखंड के अलावे कई अन्य राज्यों से भी लोग शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज
सीएमपीएफ कार्यालय के मुख्य द्वार पर ऑल इंडिया कोल पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले काफी संख्या में कोयला मजदूरों ने विशाल धरना दिया. जिसमें झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार कई राज्यों से कर्मचारी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए ऑल इंडिया कोल पेंशनर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक पीके सिंह राठौर ने बताया कि पेंशन से संबंधित काफी समस्या कर्मचारियों के परिजनों को उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी पेंशनर की मौत हो जाती है तो उनकी पत्नी को एड़ी चोटी एक करना पड़ता है, पैदल चलते हुए चप्पल घिस जाते हैं फिर भी पेंशन लागू नहीं होता है. इन सभी समस्याओं का समाधान निकलना चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे आने वाले दिनों में दिल्ली में पूरे देश भर से संगठन के लोग पहुंचेंगे और जोरदार आंदोलन करेंगे.