धनबाद: रेलवे की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर रेलवे ने फुटपाथ दुकानदारों को नोटिस देकर कहा कि अपनी-अपनी दुकान हटा लें, अन्यथा दुकान जब्त कर ली जाएंगी. इस नोटिस के बाद फुटपाथी दुकानदारों में काफी गुस्सा है. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार धनबाद डीआरएम कार्यालय ( Dhanbad DRM office) के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः धनबादः अतिक्रमण की कार्रवाई का दुकानदारों ने किया विरोध, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बड़ी संख्या में लोग अतिक्रमण किया है. इन अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ पर दुकान संचालित कर रहे हैं. इससे रेल यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. फुटपाथी दुकानदारों ने बताया कि हम अपनी समस्याओं को लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पूर्व मध्य रेलवे के जीएम और सांसद मौजूद थे. इन अधिकारियों को अपनी समस्याओं से रूबरू कराना चाहते थे, लेकिन मिलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर की ओर फुटपाथ पर पिछले 50 से 60 वर्षों से लोग दुकान लगाए हुए हैं. इस दुकान से दुकानदोरों के परिवार का भरन पोषण हो रहा है, लेकिन रेलवे ने 2 दिसंबर से पहले दुकान खाली करने का नोटिस दिया है. दुकान हटा दिया गया तो 300 दुकानदार कहां जाएंगे.
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल की ओर से फ्रंट कॉरिडोर योजना को पूरा करने का प्रारूप तैयार किया गया है. इसको लेकर रेलवे अपनी जमीन पर अवैध कब्जा को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत ही रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर को फुटपाथ दुकानदारों से खाली कराया जा रहा है. रेलवे प्रशासन 15 नवंबर को बुलडोजर और फोर्स को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा. लेकिन सांसद के हस्तक्षेप की वजह से अतिक्रण नहीं हट सका.