धनबाद: रेलवे ने झरिया के लोगों को फिर से सौगात दी है. कोरोनाकाल के बाद पाथरडीह स्टेशन से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू कर दिया गया है. कोरोनाकाल में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिसे धनबाद रेल डिवीजन ने 25 मई से फिर से शुरू कर दिया है. अब झरिया, पाथरडीह सहित आसपास के लोग टाटा जाने के लिए बस की तुलना में कम किराए में पाथरडीह बाजार स्टेशन से यात्रा कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: स्टेशन मास्टर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद
धनबाद और टाटानगर के बीच चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन के पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव के लिए धनबाद रेल मंडल के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस धनबाद से चलकर सुबह 6:25 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद सुबह 6:35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
लोगों को समय और किराए दोनों की होगी बचत: इस ट्रेन को आज धनबाद से भाजपा सांसद पीएन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह और एडीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. सासंद पीएन सिंह ने कहा कि अब लोगों का समय के साथ-साथ किराए का भी बचत होगा. वहीं भाजपा नेत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग थी कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव पाथरडीह स्टेशन में शुरू किया जाए. इस मांग को लेकर रेल अधिकारियों से बात की गई थी. जिसके बाद आज से ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. यह सभी के लिए खुशी की बात है. एडीआरएम आशीष झा ने कहा कि यहां ट्रेन का ठहराव होने से लोगों को राहत के साथ धनबाद रेल डिवीजन के राजस्व का मुनाफा भी बढ़ेगा.