धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में 75 साल के एक वृद्ध ने 11 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. इस मामले में नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. केंदुआडीह थाना पुलिस ने बच्ची को कोर्ट लेकर पहुंची, जहां उसका बयान दर्ज किया गया.
सीडब्ल्यूसी ने बच्ची का बयान लिए जाने के बाद केंदुआडीह थाना में 27 जून को दुष्कर्म के आरोपी 75 वर्षीय जमुना पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के अनुसार बीसीसीएल से रिटायर्ड यमुना पासवान राशन की दुकान चलाते हैं. अक्सर वह बच्ची को अपनी दुकान पर बिस्कुट और पैसे का लालच देकर बुलाया करता था. अचानक एक दिन लड़की के पेट मे दर्द हुआ. मेडिकल जांच के बाद यह खुलासा हुआ की लड़की गर्भवती है.
इसे भी पढ़ें:- रांची दुष्कर्म मामला : अदालत ने सभी 11 आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
सीडब्ल्यूसी के सदस्य विद्योत्तमा ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी अब तक फरार है, पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. विद्योत्तमा ने बताया कि कोर्ट में 164 के बयान के बाद पीड़ित बच्ची को कोरोना टेस्ट के लिए पीएमसीएच भेजा गया. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे बच्ची को बालिका गृह में रखा जाएगा.