धनबाद: कोरोना वायरस के कहर ने कोहराम मचा रखा है. लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगभग सभी लोगों के जीवन में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया है. लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. धनबाद जिले में ऑटो चलाने वाले ड्राइवर भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. धनबाद जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष समेत कई ऑटो चालक एसडीएम राज महेश्वरम के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा.
ऑटो चालकों ने कहा कि लगभग 3 महीने से लॉकडाउन होने के कारण ऑटो बंद हैं और ऑटो चालक भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. बीते दिनों बाघमारा इलाके में ऑटो चालक ने आर्थिक तंगी से आकर आत्महत्या भी कर ली है. ऑटो चालकों की मांग है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर उन्हें भी 5 हजार रुपये महीना दिया जाए या फिर उन्हें ऑटो चलाने की अनुमति दी जाए.
यह भी पढ़ेंः रांचीः गरीबी से परेशान दंपति ने नवजात बच्ची दूसरे को दी, सीडब्ल्यूसी कर रही जांच
एसडीएम राज महेश्वरम ने भी उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि 31 मई तक लॉकडाउन है. 31 मई के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों को देखते हुए उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने अत्यंत दयनीय स्थिति में रह रहे आटो चालकों को 10-10 किलो अनाज देने की बात कही. उन्होंने कहा कि 50 का ग्रुप बनाकर आप लोग आएं, जिन्हें जरूरत है उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से अनाज दिया जाएगा.