ETV Bharat / state

धनबाद एसएसपी आवास पर तैनात पुलिस जवान की इलाज के दौरान मौत, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत - झारखंड न्यूज

Police jawan died during treatment in Dhanbad. धनबाद में एसएसपी आवास पर तैनात पुलिस जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने आश्रितों को मुआवजा और नियोजन देने की मांग विभाग से की है. बता दें गुरुवार को ड्यूटी के दौरान जवान की तबीयत बिगड़ गयी थी.

SSP residence posted police Jawan died during treatment in Dhanbad
धनबाद में एसएसपी आवास पर तैनात पुलिस जवान की इलाज के दौरान मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:50 PM IST

धनबाद एसएसपी आवास पर तैनात पुलिस जवान की इलाज के दौरान मौत, जानकारी देते परिजन

धनबादः एसएसपी आवास में तैनात पुलिस जवान अंबिका सिंह की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. वे गढ़वा जिला के रहने वाला थे. पिछले सात वर्ष से वे धनबाद में कार्यरत थे. गुरुवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आननफानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शनिवार तक उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है. पोस्टमार्टम हाउस में मृत पुलिस जवान के सहकर्मी और उनके परिजन मौजूद हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता अंबिका सिंह की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है. डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्ट्या ब्रेन हेमरेज से इस मौत होने की बात कही गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि आखिर मौत की वजह क्या है. परिजनों ने विभाग से नियोजन और मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है.

मृतक पुलिस जवान अंबिका सिंह के बड़े पुत्र प्रभात सिंह ने बताया कि गुरुवार को फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई थी. पहले कहा गया कि उनकी तबीयत अधिक खराब है. उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसके थोड़ी देर के बाद सूचना दी गई कि उनकी मौत हो चुकी है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के अध्यक्ष कमलेश कुमार रवि ने विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि अंबिका सिंह अपने पीछे पत्नी दो बेटे और एक बेटी छोड़ गये हैं.

इसे भी पढ़ें- Deoghar News: देवघर श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात गुमला के जवान की हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में मुहर्रम के दिन पसरा मातम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की दुर्घटना में हुई मौत

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, लोहरदगा में ड्यूटी पर था तैनात

धनबाद एसएसपी आवास पर तैनात पुलिस जवान की इलाज के दौरान मौत, जानकारी देते परिजन

धनबादः एसएसपी आवास में तैनात पुलिस जवान अंबिका सिंह की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. वे गढ़वा जिला के रहने वाला थे. पिछले सात वर्ष से वे धनबाद में कार्यरत थे. गुरुवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आननफानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शनिवार तक उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है. पोस्टमार्टम हाउस में मृत पुलिस जवान के सहकर्मी और उनके परिजन मौजूद हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता अंबिका सिंह की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है. डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्ट्या ब्रेन हेमरेज से इस मौत होने की बात कही गई है. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि आखिर मौत की वजह क्या है. परिजनों ने विभाग से नियोजन और मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हुई है.

मृतक पुलिस जवान अंबिका सिंह के बड़े पुत्र प्रभात सिंह ने बताया कि गुरुवार को फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई थी. पहले कहा गया कि उनकी तबीयत अधिक खराब है. उन्हें एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसके थोड़ी देर के बाद सूचना दी गई कि उनकी मौत हो चुकी है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा के अध्यक्ष कमलेश कुमार रवि ने विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि अंबिका सिंह अपने पीछे पत्नी दो बेटे और एक बेटी छोड़ गये हैं.

इसे भी पढ़ें- Deoghar News: देवघर श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात गुमला के जवान की हुई मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में मुहर्रम के दिन पसरा मातम, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की दुर्घटना में हुई मौत

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, लोहरदगा में ड्यूटी पर था तैनात

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.