धनबाद: कोर्ट परिसर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय सभी जिला पुलिस को विशेष चौकसी बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को कहा गया है. मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर के बीचो-बीच से जेल जाने तक वाले रास्ते का निरीक्षण किया. फिर कोर्ट परिसर में आने जाने वाले सभी रास्ते का भी निरीक्षण किया गया.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur News: कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक, कार्यालय में घुसकर युवक ने पेशकार पर किया हमला
एसएसपी ने दी जानकारी: रास्तों के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि कोर्ट परिसर में प्रवेश करने और फिर बाहर जाने के लिए कई गेट हैं. जिनमें से कोई भी व्यक्ति कोर्ट के अंदर प्रवेश कर सकता है या फिर बड़े आराम से बाहर जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा चाक चौबंद हो इसे लेकर पूरे कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया है. यहां फोर्स की भी कमी है, इसके साथ ही कई कमियां देखने को मिल रही हैं. हमारी कमेटी बैठक कर उन कमियों को दूर करने की भरपूर कोशिश करेगी.
फूल प्रूफ सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्धः पुलिस मुख्यालय से दिशा निर्देश मिलने के बाद कोर्ट की सुरक्षा ऑडिट की गई है. फूल प्रूफ सुरक्षा देने को लेकर पुलिस तत्पर हैं. जिसमें पुलिस के द्वारा कोर्ट परिसर के चारों ओर निरीक्षण करके आने-जाने वाले गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.