धनबादः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत धनबाद में 16 दिसंबर को मतदान होना है. सारे राजनीतिक दल आखिरी समय में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद जिले में 12 दिसंबर को कार्यक्रम निर्धारित है. इसे लेकर सोमवार को एसपीजी की टीम ने सुरक्षा की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें- बीजेपी कार्यकर्ता नेता बनने के लिए नहीं, राज्य की तस्वीर बदलने के लिए मांग रहे वोट: जेपी नड्डा
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए बताया कि सोमवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रूप के डीआईजी एसके शर्मा और उनकी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. डीआईजी समेत जिले के डीसी अमित कुमार और एसएसपी कौशल किशोर सहित तमाम आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां सभा स्थल पर पार्किंग, मंच के निर्माण का जायजा लेने के बाद डीआईजी ने जिले के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीआईजी ने सभा स्थल पर पहुंचने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाने, महिलाओं के लिए विशेष रूप से वॉशरूम और सभा में आने वाले लोगों के लिए पेयजल और चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश दिये हैं. एसपीजी ने कार्यक्रम को कवर करने के लिए मीडिया की गैलरी की भी समीक्षा की है.