ETV Bharat / state

Dhanbad Road Accident: धनबाद में तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने तीन लोगों को कुचला, दो की मौत, शहर के बड़े घराने का बताया जा रहा वाहन - पूर्णिमा नीरज सिंह

धनबाद में एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर की बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक पर एक दंपती के साथ उनका बेटा भी सवार थी. हादसे में दंपती की मौत हो गई. वहीं उनके बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक्सीडेंट वाला फॉर्चूनर धनबाद के एक बड़े घराने का बताया जा रहा है.

Dhanbad Road Accident
Dhanbad Road Accident
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 1:53 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने एक बाइक सवार दंपती और उनके बेटे को कुचल दिया, जिससे दंपती की मौत हो गई. वहीं बेटे की हालत गंभीर है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. फॉर्चूनर धनबाद के एक बड़े घराने का बताया जा रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के धैयारानी बांध के पास की है. जहां प्रभात मॉल के पास यह सड़क हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें: बिहार से झारखंड आ रही बस चांडिल में दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 3 यात्री घायल

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राणा दास और उनकी पत्नी 35 वर्षीय मानसी दास के रूप में हुई है. राणा दास बीसीसीएल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वहीं गंभीर रूप से घायल उनके बेटे का नाम ऋषभ दास हैं. बताया जा रहा है कि अपने बेटे ऋषभ के इलाज के लिए पत्नी के साथ राणा बाइक से डॉक्टर के पास गए थे. वे देर रात घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राणा दास घटनास्थल से करीब 100 फीट दूर जा गिरे. जिससे राणा दास की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं पत्नी को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन पत्नी ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बेटे का इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

हर्ष सिंह की कंपनी के नाम पर फॉर्चूनर रजिस्टर्ड: मृतक के भाई के मुताबिक जिस फॉर्चूनर से यह हादसा हुआ है. उस फॉर्च्यूनर का नंबर JH10 FC 0045 है. यह फॉर्चूनर मेसर्स सिंह नेचुरल एंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम से ये कंपनी रजिस्टर्ड है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य सह पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंची. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में लोग चूर हो चुके हैं. किसी की भी जान लेने से यह परहेज नहीं करते. रागिनी सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने एक बाइक सवार दंपती और उनके बेटे को कुचल दिया, जिससे दंपती की मौत हो गई. वहीं बेटे की हालत गंभीर है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. फॉर्चूनर धनबाद के एक बड़े घराने का बताया जा रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के धैयारानी बांध के पास की है. जहां प्रभात मॉल के पास यह सड़क हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें: बिहार से झारखंड आ रही बस चांडिल में दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 3 यात्री घायल

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राणा दास और उनकी पत्नी 35 वर्षीय मानसी दास के रूप में हुई है. राणा दास बीसीसीएल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वहीं गंभीर रूप से घायल उनके बेटे का नाम ऋषभ दास हैं. बताया जा रहा है कि अपने बेटे ऋषभ के इलाज के लिए पत्नी के साथ राणा बाइक से डॉक्टर के पास गए थे. वे देर रात घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि राणा दास घटनास्थल से करीब 100 फीट दूर जा गिरे. जिससे राणा दास की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं पत्नी को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन पत्नी ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बेटे का इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

हर्ष सिंह की कंपनी के नाम पर फॉर्चूनर रजिस्टर्ड: मृतक के भाई के मुताबिक जिस फॉर्चूनर से यह हादसा हुआ है. उस फॉर्च्यूनर का नंबर JH10 FC 0045 है. यह फॉर्चूनर मेसर्स सिंह नेचुरल एंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम से ये कंपनी रजिस्टर्ड है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य सह पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंची. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में लोग चूर हो चुके हैं. किसी की भी जान लेने से यह परहेज नहीं करते. रागिनी सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.