धनबाद: जिले में रफ्तार की कहर ने एक और जान ले ली. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पलट गई. इस घटना में कार चालक बुरी तरह से वाहन में फंस गया. टाटा कंपनी के एक सुरक्षाकर्मी के द्वारा उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम गुलजार खान बताया जा रहा है. वह गोड्डा जिले का रहनेवाला था और अपने एक रिश्तेदार से मिलने धनबाद आया हुआ था. जहां से वह वापस लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: धनबाद में मोबाइल टावर गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची जान
हादसा झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पुटकी मुख्य मार्ग पर हुई है. एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर गुलजार खान धनबाद से रांची के लिए निकला था. इसी दौरान उसकी कार अनियंत्रित हो गयी और एक पुलिया के नीचे जा गिरी. कार में सिर्फ गुलजार ही सवार था. घटनास्थल के नजदीक में ही टाटा कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलजार को कार से बाहर निकाला. उसके बाद इस घटना की सूचना जोरापोखर थाना की पुलिस को दी गई.
दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस: सूचना मिलते ही दलबल के साथ जोरापोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल चालक गुलजार को पास के ही टाटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल में घायल चालक गुलजार की मौत हो गई है. वह अपने भाई से मिलने जोरापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगाल पहुंचा था और फूसबंगाल से रांची जाने के क्रम में यह घटना घटी है.